लेखपाल पर लगाया ऐसा आरोप, सब हैं हैरत में, ओडियो वायरल Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास के गांव हस्तपुर के मंडल मंत्री प्रहलाद सिंह के खिलाफ लेखपाल द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट के मामले में नया मोड़ आ गया है। दूसरे पक्ष ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 08:40 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:08 PM (IST)
लेखपाल पर लगाया ऐसा आरोप, सब हैं हैरत में, ओडियो वायरल Aligarh News
लेखपाल का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं। उन्‍होंने रुपये नहीं लिए।

अलीगढ़ जेएनएन: उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की तहसील इगलास के गांव हस्तपुर के मंडल मंत्री प्रहलाद सिंह के खिलाफ लेखपाल द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने की रिपोर्ट के मामले में नया मोड़ आ गया है। दूसरे पक्ष ने लेखपाल पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।लेखपाल का कहना है कि कॉल आने पर जनरेटर की आवाज में दूसरी ओर से क्या कहा गया वह नहीं सुना पर रहे थे। सभी आरोप निराधार हैं। 

एक हजार रुपये रिश्वत मांगी 

गांव हस्तपुर निवासी महावीर सिंह का कहना है कि उनके चाचा की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी। उनके नाम कृषि भूमि चाची के नाम होनी है। दाखिल खारिज के लिए उसने हल्का लेखपाल साहब सिंह  से संपर्क किया तो उन्होंने एक हजार रुपये रिश्वत मांगी। प्रहलाद सिंह के सामने उन्होंने एक हजार रुपये दिए थे। दाखिल खारिज न होने पर लेखपाल से संपर्क किया और एक हजार रुपये लेने की बात कही, जिसकी रिकार्डिंग उसके पास है।  शिकायत करने पर नाराज होकर लेखपाल ने प्रहलाद सिंह को देख लेने की धमकी दी थी। इस संबंध में शनिवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंह, योगेंद्र शर्मा, रनवीर सिंह के साथ डॉ. योगेंद्र आर्य, राजीव तौमर, दीपक शर्मा आदि कोतवाली पहुंचे। चौकी प्रभारी हस्तपुर को तहरीर दी। उन्होंने जांच कर कार्रवाई की बात कही। वहीं लेखपाल का कहना है कि कॉल आने पर जनरेटर की आवाज में दूसरी ओर से क्या कहा गया वह नहीं सुना पर रहे थे। सभी आरोप निराधार हैं। 

chat bot
आपका साथी