सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने के लिए तत्‍पर रहे छात्र - छात्राएं Aligarh News

चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय इगलास मैं मिशन शक्ति 2021 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

By Sandeep kumar SaxenaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:21 PM (IST)
सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने के लिए तत्‍पर रहे छात्र - छात्राएं Aligarh News
एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।

अलीगढ़, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह  शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय इगलास मैं मिशन शक्ति 2021 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण  पर राष्ट्रीय सेवा योजना के  तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर  हरीश चाहत  प्राचार्य  शिवदान सिंह  स्मृति  पीजी महाविद्यालय इगलास एवं प्राध्यापक डॉ. पूरन सिंह अंग्रेजी विभाग, महाविद्यालय प्राचार्य ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सामाजिक क्षेत्र में सेवा करने हेतु प्रेरित किया। शिवदान सिंह स्मृति पीजी महाविद्यालय मैं महिला हेल्प डेस्क नोडल अधिकारी डॉ. लक्ष्मी एवं चौधरी चरण सिंह शिवदान सिंह पीजी महाविद्यालय मैं महिला हेल्प डेस्क नोडल अधिकारी डॉ. कृष्णा सिंह को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में बीएससी कृषि, बीएससी बीए, एमए एवं एमएससी कृषि के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश कुमार शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों राजेश कुमार सिंह सिकरवार, कमलेश प्रताप सिंह, डॉ. राजीव कुमार, विष्णु उपाध्याय, हृदैश,  डॉ योगेश, सचिन दुबे एवं शिक्षणोतर कर्मचारियों हीरा सिंह, विजयपाल, हरपाल, रवि चौधरी इत्यादि एवं समस्त छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

chat bot
आपका साथी