जेईई मेंस में विद्यार्थियों को मिली सफलता

जेईई मेंस सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 01:13 AM (IST)
जेईई मेंस में विद्यार्थियों को मिली सफलता
जेईई मेंस में विद्यार्थियों को मिली सफलता

जासं, अलीगढ़ : जेईई मेंस सत्र 2021 की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया। इसमें अलीगढ़ के छात्रों ने शानदार सफलता हासिल की है।

सिनर्जी क्लासेस का सर्वोच्च प्रदर्शन

जेईई मेंस की परीक्षा में सिनर्जी क्लासेस के बच्चों ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया है। सफलता पाने वाले छात्र-छात्राओं में प्रितिश शर्मा (99.66), हिमांशु (99.62), आयुष वाष्र्णेय (99.50), विशेष (99.37), मानवेन्द्र सिंह होलकर (99.31), यशार्थ (99.30), लतांशु (99.22), अर्जुन गुप्ता (99.18), यश अग्रवाल (99.16), तनमय गर्ग (99.14), अंश चौधरी (99.13) व अनमोल (99.01) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके अलावा संस्थान में कई और छात्र-छात्राएं पर्सेटाइल 99 के करीब पहुंचे हैं। छात्रों की सफलता पर ऐमन बिलग्रामी, पुरुषोत्तम, दिनेश कुमार भारद्वाज एवं आरवी चौधरी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बंसल क्लासेज के छात्रों का उत्कृष्ट परिणाम

बंसल क्लासेज अलीगढ़ के निदेशक सैयद मोहम्मद •ाहिद तारिक़, डा. रजत प्रताप सिंह, फरान शिकोह और डा. श्रुति ने बताया कि संस्थान से परीक्षा में विद्यार्थियों ने बेहतरीन परिणाम दिया। अभी तक के परिणाम में 60 से अधिक छात्रों ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करके जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल कर ली है। संस्थान के 10 से अधिक बच्चों ने दस हजार के अंदर रैंक लाकर संस्थान का नाम रोशन किया। इनमें हिमांशु ने एआइआर 4212, सुहैल अहमद खान ने 5703, विशेष अग्रवाल ने 6599, मानवेन्द्र सिंह होल्कर ने 7204, लतांशु वाष्र्णेय ने 8061, यश अग्रवाल ने 8601, तन्मय गर्ग ने 8767, कर्तव्य वशिष्ठ ने 1260 (कैटेगरी रैंक) व आयुष यादव ने 3492 (कैटेगरी रैंक) हासिल की है। इस परीक्षा से आइआइटी में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्रों को अगले स्तर की परीक्षा यानी जेईई एडवांस के लिए पात्रता हासिल होगी। साथ ही जेईई मेंस में मिले रैंक के आधार पर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) और अन्य कई सरकारी व प्राइवेट कालेजों में दाखिला ले सकते हैं।

संस्थान के निदेशकों ने सभी सफल बच्चों का माल्यार्पण करा और मिठाई खिला कर मुंह मीठा कराया तथा जेईई एडवांस में अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया

नारायणा एकेडमी के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

नारायण एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेईइ मेंस की परीक्षा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए पिछले सालों की भांति उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। एकेडमी के पांच बच्चों ने आल इंडिया में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसमें गौरव दास, के सरानया, एम आदर्श रैडी, पी. वीरा और राहुल नायडू शामिल हैं। इनके अलावा अलीगढ़ संस्थान में अध्ययनरत अंश मिश्रा 99.48, नवधा 99.46, निखिल अग्रवाल 99.42, आयुष वाष्र्णेय 99.40, अरयान कौशिक 99.23, नमन 98.96, यशर्थ सिंह 99.30 ने परीक्षा में 99 प्रतिशत के करीब एटीए स्टोर प्राप्त किया है। एकेडमी के निदेशक मनीश कुमार झा के अनुसार कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन का यह नतीजा है। संस्थान के बच्चों में आगामी परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन की होड़ लगी है। इस प्रदर्शन से स्टाफ भी खुश है।

chat bot
आपका साथी