अलीगढ़ में बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख, सरकार को घेरा

एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का सरकार पर लगाया आरोप।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:04 PM (IST)
अलीगढ़ में बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख, सरकार को घेरा
अलीगढ़ में बेरोजगारी के खिलाफ छात्रों ने मांगी भीख, सरकार को घेरा

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सड़कों पर भीख मांगकर देश की खराब अर्थव्यवस्था व बेरोजगारी पर सरकार को घेरा। आरोप लगाया कि पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हुई है। सरकार को देश के आम आदमी की चिंता नहीं है। कृषि कानूनों के विरोध में देश का किसान छह-सात महीने से सड़कों पर पड़ा है, मगर सरकार को कोई चिंता नहीं है। सरकार की ओर से किसानों के आंदोलन को खत्म करने की अभी तक कोई पहल नहीं की गई है। इसका मुंहतोड़ जवाब किसान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को देंगे।

जिलाध्यक्ष आकाश मसीह के नेतृत्व में सुबह काफी संख्या में कार्यकर्ता व छात्र रेलवे रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठे हुए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन सरकार ने बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है। नोटबंदी, लाकडाउन व जीएसटी के चलते तमाम पेशेवर व मजदूर बेरोजगार हो गए। पढ़े-लिखे नौजवान भी नौकरी नहीं मिलने से परिवार पर आश्रित होकर रह गए हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने 20 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने व संविदा कर्मियों को स्थायी करने की जो घोषणा की है, उससे युवाओं में खुशी की लहर है। भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार व नौकरी देने की बजाय सरकारी संस्थानों व संपत्तियों को निजीकरण के नाम पर बेचने में लगी हुई है। जब तक सरकार बेरोजगारों को नौकरी देने की पहल नहीं करेगी, तब तक कांग्रेस आंदोलन करती रहेगी। अंत में सभी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ स्लोगन लिखी तख्तियां व हाथों में कटोरा लेकर सड़क पर आ गए। उन्होंने दुकानदारों, राहगीरों व पुलिसकर्मियों से भीख मांगी। इस मौके पर यश पाराशर, अख्तर मलिक, मोहित चौहान, प्रकाश कुमार, निक्की कुमार, योगेश वर्मा, राहुल कुमार, प्रशांत पंडित, कपिल वर्मा, नितिन विवेकी, निखिल चौहान, राजीव, दीपक, दुर्गेश सेन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी