शिक्षका का उत्पीड़न करने पर छात्रों में गुस्सा

बिल्डर कर रहा शिक्षका का मानसिक उत्पीड़न

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 02:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 02:00 PM (IST)
शिक्षका का उत्पीड़न करने पर छात्रों में गुस्सा
शिक्षका का उत्पीड़न करने पर छात्रों में गुस्सा

अलीगढ़ : एसवी कालेज व डीएस कालेज के विधि के छात्रों ने बिल्डर द्वारा बनाई जा रही अवैध रूप से बनाई जा रही चौथी मंजिल व विधि शिक्षिका का मानसिक उत्पीड़न व धमकी देने की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए छात्र विधि छात्र संजू बजाज सौरभ चौधरी अमित गोश्वामी विशाल देशभक्त आर्यन मल्होत्रा ने कहा है कि वाष्र्णेय महाविद्यालय की विधि विभागाध्यक्ष डॉ सीमा यादव ने सन 2010-11 में सी-2 नैयर प्लाजा हरिओम नगर में निर्माणाधीन एक फ्लैट तीसरी मंजिल पर खरीदा था, जिसका बैनामा भी कराया गया था। उक्त अपार्टमेंट का नक्शा तीसरी मंजिल तक ही स्वीकृत है। लेकिन नैयर प्लाजा बिल्डर्स के मालिक ने चौथी मंजिल पर अवैध निर्माण करा दिया। मेडम ने चौथी मंजिल अवैध रूप से बनाने पर एडीए में लिखित शिकायत की, लेकिन अफसरों ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। बिल्डर ने प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से धमकी देना व परेशान करना शुरू कर दिया है। बिल्डर ने अवैध चौथी मंजिल पर जानबूझकर ऐसे लोगों को रख दिया है जो आए दिन अराजकता का माहौल पैदा करते हैं । छात्र संजू बजाज ने कहा है कि कानून के विषय विधि विभाग की हैड के साथ एडीए विभाग व प्रशासन इतने लम्बे समय से आख मिचौली खेल रहा है। पांच साल से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों ने मांग की है कि नैयर प्लाजा अपार्टमेंट में अवैध रूप से बनी चौथी मंजिल को सीज कर ध्वस्त किया जाय और इस प्रकरण को इतने लम्बे समय तक लम्बित रखने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाय। उन्होंने चेतावनी दी है कि 30 अप्रैल को सरकार के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के समक्ष इस प्रकरण को रखकर कार्यवाही की माग करेंगे। छात्र विशाल देशभक्त ने बताया कि जल्द ही इस मामले को गम्भीरता से न लेकर अवैध मंजिल को सीज नही किया तो समस्त विधि के छात्र विधि विभागाध्यक्ष डॉ. सीमा यादव के समर्थन में भृष्टाचारियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करने का मजबूर होंगे। डीएस कालेज के छात्र नेता सौरभ चौधरी व अमित गोश्वामी ने कहा है कि शिक्षकों के सम्मान से समझौता किसी भी कीमत पर नही किया जाएगा। एडीए का घेराव छात्र करेंगे। ज्ञापन देते समय आर्यन मल्होत्रा, रवेन्द्र शर्मा, मनेंद्र कश्यप, रोहित भारती, कौशल सिंह, मुकेश कुमार, पूनम सिंह, दिव्या बंसल, पूजा रानी, शबनम खान, सौरभ यादव, विशाल देशभक्त, पवन कुमार, मनोज, प्रभात, सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी