छात्र की खुदकशी से एएमयू में बवाल, एसपी सिटी की गाड़ी पर हमला aligarh news

पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी को भी छात्रों ने कैंपस से बाहर कर दिया। देर रात तक हंगामा जारी था।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 12:43 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:41 AM (IST)
छात्र की खुदकशी से एएमयू में बवाल, एसपी सिटी की गाड़ी पर हमला aligarh news
छात्र की खुदकशी से एएमयू में बवाल, एसपी सिटी की गाड़ी पर हमला aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)।  अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मंगलवार की देर शाम पीलीभीत निवासी छात्र अनस उद्दीन शम्सी ने मुमताज हॉस्टल के एक कमरे में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। देरी से पुलिस के पहुंचने पर छात्र भड़क गए। एसपी सिटी की गाड़ी पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया। कोतवाल को भी जान बचाकर भागना पड़ा। बाद में छात्रों ने वीसी आवास पर घेर कर हंगामा किया। पुलिस को लाठियां फटकारनी पड़ी। फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी को भी छात्रों ने कैंपस से बाहर कर दिया। देर रात तक हंगामा जारी था। 

पीएचडी की कर रहा था तैयारी 

2018-19 में अनस ने एएमयू से एमएसडब्ल्यू की पढ़ाई की थी। पीएचडी में प्रवेश की तैयारी कर रहा था। 30 अक्टूबर को पीएचडी की प्रवेश परीक्षा है। वह आफताब हॉल के मुमताज हॉस्टल के कमरा नंबर 22 में रह रहा था। साथ में तीन और छात्र रहते हैं। दोपहर से अनस अकेला था। कमरा बंद था। रात नौ बजे छात्रों ने कमरे में झांक कर देखा तो वह पंखे से रस्सी के जरिए लटका हुआ था। इसकी जानकारी प्रॉक्टर कार्यालय से मिलने पर पुलिस ने शव न उतारने के लिए कह दिया।

देरी पर भड़के छात्र 

आधा घंटा तक पुलिस नहीं पहुंची तो आक्रोशित छात्रों ने  प्रॉक्टोरियल टीम को वहां से भगा दिया और खुद ही शव को उतार लिया। तभी सिविल लाइंस थाने की पुलिस पहुंच गई, जिसे आक्रोश झेलना पड़ा। छात्र ही शव लेकर जेएन मेडिकल कॉलेज गए, जहां डॉक्टरों ने अनस को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद छात्रों ने वीसी आवास का घेराव कर हंगामा काटा। एएमयू के प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई ने बताया कि छात्र ने कमरे में आत्महत्या की है। इसका कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। 

chat bot
आपका साथी