अलीगढ़ में स्विगी के प्लेटफार्म पर आएंगे स्ट्रीट वेंडर्स

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सुविधा जवाहर भवन में लगे कैंप में नगर आयुक्त ने दिए निर्देश।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 02:25 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 02:25 AM (IST)
अलीगढ़ में स्विगी के प्लेटफार्म पर आएंगे स्ट्रीट वेंडर्स
अलीगढ़ में स्विगी के प्लेटफार्म पर आएंगे स्ट्रीट वेंडर्स

जासं, अलीगढ़ : पिज्जा, बर्गर, लंच, डिनर की होम डिलीवरी की सुविधा होटल, रेस्टोरेंट से मिल जाती है, लेकिन मनचाहे स्ट्रीट वेंडर्स की कचौड़ी, गोलगप्पे, चाट-पकौड़ी खानी हो तो वहां तक जाना ही पड़ता है। ये भी घर बैठे मिल जाए तो कहना ही क्या है? अब नगर निगम ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। सोमवार को जवाहर भवन में आयोजित शिविर में नगर आयुक्त गौरांग राठी ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना का लाभ पा रहे स्ट्रीट वेंडर्स को फूड डिलीवरी एप स्विगी के प्लेटफार्म पर लाने के दिशा-निर्देश दिए हैं। स्विगी के जरिये ठेल, ढकेलों के स्वादिष्ट व्यजंन घर मंगाए जा सकते हैं।

पीएम स्वनिधि योजना में नगर निगम को 25 हजार स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण दिलाने का लक्ष्य मिला है, जो मार्च 2022 तक पूरा करना है। अब तक 13,871 स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण मिल चुका है। लक्ष्य पूरा करने के लिए सोमवार से जवाहर भवन में विशेष शिविर 'स्वनिधि से समृद्धि तक' शुरू हुआ है, जो शनिवार तक चलेगा। शिविर का शुभारंभ करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि स्वनिधि योजना के तहत ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वालों को बिना गारंटी के 10 हजार रुपये का ऋण बैंकों द्वारा दिलाया जा रहा है। नियमित भुगतान करने पर सात फीसद की सब्सिडी, डिजिटल लेनदेन पर 1200 का कैशबैक, समय पर भुगतान करने पर अगली बार 20 हजार रुपये ऋण देने की योजना भी है। आठ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्विगी से करार कर स्ट्रीट वेंडर्स को आनलाइन मार्केट दिया जाएगा। इससे जहां स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ होगा, वहीं शहरवासी भी आनलाइन आर्डर कर घर बैठे मनचाहा व्यंजन मंगा सकते हैं। जिन शहरों में यह सुविधा है, वहां लोगों ने लाकडाउन के दौरान इसका खूब लुत्फ उठाया। इसके अलावा आनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए प्रत्येक वेंडर को क्यूआर कोड लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिससे वे कैशलेस व्यापार कर अधिक बचत कर सकें। शिविर में अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय राय, पीओ डूडा प्रभात मिश्रा, एलडीएम अनिल कुमार सिंह, बैंकों के प्रतिनिधि व स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी