अलीगढ़ के लोधा में शराब के विवाद में देर रात पथराव, फायरिंग, आठ घायल

गांव सदलपुर का मामला कार सवारों को बदमाश समझकर पीटाघायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती गाव में फोर्स तैनात।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 01:45 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 01:50 AM (IST)
अलीगढ़ के लोधा में शराब के विवाद में देर रात पथराव, फायरिंग, आठ घायल
अलीगढ़ के लोधा में शराब के विवाद में देर रात पथराव, फायरिंग, आठ घायल

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : लोधा थाना क्षेत्र के गौंडा रोड स्थित सदलपुर गाव में शराब पीने को लेकर गाव के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ही पक्ष ठाकुर हैं। आरोप है कि एक पक्ष ने इस विवाद में कुछ लोगों को फोन कर गाव में बुला लिया। ईको कार सवारों को ग्रामीणों ने बदमाश समझ लिया और घेर लिया। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव कर डाला। कार सवारों ने खुद के बचाव में असलहों से फायरिंग कर दी। मारपीट व पथराव में एक किशोरी समेत आठ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। गाव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

लोधा के इंस्पेक्टर गजराज सिंह ने बताया कि गाौंडा रोड स्थित गाव सदलपुर में पूर्व प्रधान सदानंद सिंह की गाव के ही अजय ठाकुर से शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। अजय ठाकुर ने फोन कर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बुला लिया। देर रात सभी लोग ईको कार से गाव पहुंच गए। इसी बीच ग्रामीणों ने कार सवारों को बदमाश मान कर घेर लिया। कार में भी तोड़फोड़ कर डाली। इस बीच कार सवारों ने खुद को घिरता देख असलहों से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इससे गाव में खलबली मच गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पथराव करते हुए कार सवारों को खदेड़ डाला। एक हमलावर को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर धुनाई कर डाली। मारपीट में अजय ठाकुर पक्ष से अजय की बेटी अंजली, गाधीपार्क के कमालपुर निवासी राजकुमार व देवराज व दूसरे पक्ष से पूर्व प्रधान सदानंद सिंह, शकुंतला पत्नी रवेंद्रपाल आदि घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां सभी का उपचार किया गया। दबोचे गए आरोपित को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।

chat bot
आपका साथी