मैत्रीपूर्ण संबंधों की बहाली के लिए खेल महत्‍वपूर्ण साधन : सांसद

अलीगढ़ जागरण संवाददाता । सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। तीन विजेताओं को सांसद सतीश गौतम द्वारा नकद धनराशि के रूप में विजेताओं को 11000 एवं उपविजेता टीम को सात हजार पांच सौ रुपए दिए गए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:39 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:48 PM (IST)
मैत्रीपूर्ण संबंधों की बहाली के लिए खेल महत्‍वपूर्ण साधन : सांसद
सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन आज अहिल्याबाई जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ। तीन विजेताओं को सांसद सतीश गौतम द्वारा नकद धनराशि के रूप में विजेताओं को 11000 एवं उपविजेता टीम को सात हजार पांच सौ रुपए दिए गए। एकल स्पर्धा में प्रथम विजेता को 1000 द्वितीय को लड़कियों का 750 एवं तृतीय को 500 रुपया नकद धनराशि के रूप में प्रदान किए गए । कुल 2 लाख पैतीस हज़ार रुपए नकद धन इनाम स्वरूप बांटा गया तथा ऑफिशियल को इनाम स्वरूप एक 1000 रुपया दिया गया कुल 121 पुरस्कार बांटे गए ।

खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए बड़े स्‍तर पर होगी प्रतियोगिता

समापन समारोह में बोलते हुए सांसद सतीश गौतम ने कहा कि मैत्रीपूर्ण संबंधों के बहाली हेतु खेल महत्वपूर्ण साधन है जनपद में खेलों के बढ़ावे हेतु संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी तथा आगामी वर्ष में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ग्रामीण अंचल के खेल प्रतिभाओं को उभारने हेतु बड़े स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा । इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश, जिला क्रीड़ा अधिकारी विजय सिंह ,युवा कल्याण अधिकारी हरि प्रेम, परियोजना निदेशक बालचंद त्रिपाठी सहित कार्यक्रम संयोजक मुकेश लोधी, सह संयोजक आशीष गौड़ ,बॉबी ठाकुर अमित गुप्ता, सहित निर्णायक मंडल में मोहम्मद अली, प्रेम सिंह लोधी ,शमशाद निसार आज़मी , नवीन कुमार बिट्टू, अवधेश सारस्वत, हरी राज सिंह, सरदार हुसैन, गजेंद्र तिवारी, मुकेश चौधरी आदि लोग उपस्थित थे संचालन मज़हर उल कमर द्वारा किया गया ।

परिणाम इस प्रकार रहे

वॉलीबॉल : बालक सीनियर वर्ग में विजेता कोल ,उपविजेता खैर , जूनियर में- विजेता इगलास, उपविजेता धनीपुर रहा

बालिका वर्ग में - विजेता खैर ,उपविजेता कोल ,

कबड्डी में - विजेता पुरुष वर्ग में लोधा, महिला वर्ग में खैर विजेता ,अतरौली उपविजेता

जूनियर बालिका में खैर विजेता लोधा उप विजेता।

जूनियर बालक में खैर विजेता, लोधा उप विजेता

कुश्ती : कुलदीप ,अर्जुन चौधरी, हरेश शिवम, अजीत चौधरी, कृष्णा, पुष्पेंद्र निगम, शिवकुमार ,करण यादव, दिनेश कुमार, भानु पंडित, प्रीतम निखिल, प्रशांत, सचिन, पुष्पेंद्र ,मोहित यादव ,धीरज कुमार, दीपक चौधरी, मुकुल प्रशांत, लोकेश कुमार, क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे ।

एथलेटिक्स : हनी चौधरी ,दीपक, अनिल कुमार, प्रियंका, शिवानी, वैशाली, यशोदा, प्रिया चौहान, ऋषि कुमार, रामकुमार, शिवम कुमार ,राहुल यादव, शिवानी ,प्रियंका, भावना सिंह ,रामकुमार ,संजय कुमार ने 100, 200 ,400, 800, 1500 में क्रमशः प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान पर रहे।

chat bot
आपका साथी