अलीगढ़ में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, निकाली जागरूकता रैली

Dengue in Aligarh डेंगू मलेरिया व अन्य बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। मंगलवार को इसका शुभारंभ सीडीअो अंकित खंडेलवाल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:41 PM (IST)
अलीगढ़ में शुरू हुआ विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, निकाली जागरूकता रैली
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। डेंगू, मलेरिया व अन्य बीमारियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया। मंगलवार को इसका शुभारंभ सीडीअो अंकित खंडेलवाल ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। सीएमओ ने अधिकारियों व कर्मचारियों को अभियान की सफलता के लिए शपथ भी दिलाई।

ऐसे चलेगा अभियान

स्वास्थ्य विभाग की अोर से विकास भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सीडीअो अंकित खंडेलवाल ने उपस्थित चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ता व अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा, वर्तमान में डेंगू के प्रकोप को देखते हुए घर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। विशेषकर, कूलर, फ्रिज व अन्य पात्रों को साफ करके रखें। अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित किया जाए, तभी इस बीमारी से पूर्ण बचाव हो सकेगा। इस अभियान में सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि 18 नवंबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलेगा। इसमें स्वच्छता, साफ-सफाई सहित वेक्टर जनित वातावरण को समाप्त करने आदि गतिविधियां संचालित होंगी। वहीं, 19 अक्टूबर से दो नवंबर तक दस्तक अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर डेंगू, मलेरिया, टीबी, फ्लू, बुखार व कुपोषित बच्चों की पड़ताल की जाएगी। जिला मलेरिया अधिकारी ने डेंगू से बचाव के लिए अन्य उपायों की जानकार दी। लोगों से अपने आसपास पानी इकट्ठा ना होने देने, इकट्ठे पानी में जला हुआ मोबिल आयल डालने, मच्छरदानी में सोने, कूड़े कचरे का निस्तारण करने व बुखार की स्थिति में दर्द निवारक दवा का सेवन न करने की अपील की। इसके बाद रामघाट रोड पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसमें लोगों ने ‘पानी ठहरेगा जहां मच्छर पड़ेगा वहां’, ‘हम सब ने यह ठाना है-डेंगू को भगाना है’ जैसे नारे लगाए गए। क्या करें और क्या न करें के पंफलेट वितरिए गए।

ये रहे मौजूद

रैली में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संदीप केला, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अंजुम बी, जिला सर्विलांस अधिकारी व दीनदयाल अस्पताल के सीएमएस डा. अनुपम भास्कर, पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. रोहित गोयल, महामारी रोग विशेषज्ञ डा. शोएब, मलेरिया निरीक्षक राजेश गुप्ता, मोनू, उमा, अजय, मदन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी