अलीगढ़ में बोले वक्ता, आधुनिक भारत की डा. आंबेडकर ने की थी परिकल्पना

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर जगह जगह आयोजन बुद्धिष्ट सोसायटी ने आंबेडकर पार्क में की श्रद्धांजलि सभा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:44 PM (IST)
अलीगढ़ में बोले वक्ता, आधुनिक भारत की डा. आंबेडकर ने की थी परिकल्पना
अलीगढ़ में बोले वक्ता, आधुनिक भारत की डा. आंबेडकर ने की थी परिकल्पना

जासं, अलीगढ़ : भारतरत्न डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सोमवार को शहर में जगह-जगह कार्यक्रम हुए। राजनैतिक, सामाजिक व अनुयायियों घंटाघर आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। द बुद्धिस्ट सोसायटी आफ इंडिया ने आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि सभा की। समता सैनिक दल ने सदभावना मार्च निकाला। वक्ताओं ने कहा कि डा. आंबेडकर ने आधुनिक भारत की परिकल्पना की थी। उन्होंने शोषित व असहाय लोगों के हित में काम किया।

आंबेडकर पार्क में सोसायटी के राष्ट्रीय संगठक व प्रदेश प्रभारी जय सिंह सुमन ने आंबेडकर की तस्वीर के समक्ष मोमबत्ती प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। बौद्ध भिक्षु संघ ने लोगों को त्रिशरण पंचशील देकर बुद्ध वंदना गाई। एएमयू में आंबेडकर चेयर के चेयरमैन प्रो. तालिब व सोसायटी के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह, पूर्व मंत्री चौ. महेंद्र सिंह ने भी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने भी बाबा साहब को नमन किया।

सोसायटी के कोषाध्यक्ष सौदान सिंह, मंडल अध्यक्ष मेघ सिंह गौतम, बौद्ध धम्म भूमि प्रतिनिधि खेमेंद्र कुमार बौद्ध, जन्मभूमि संरक्षक थान सिंह, बामसेफ जिलाध्यक्ष राहुल गौतम, रालोद जिलाध्यक्ष कालीचरण सिंह ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने व संचालन साहब सिंह ने किया। इस मौके पर प्रेमपाल सिंह बौद्ध, गौरीशंकर गौतम, सुशील गौतम, प्रभु सिंह सुमन, भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश सचिव सीवी निवेश, मिहीलाल जोहरी, चंदन सिंह, जानकी प्रसाद, मनवीर सिंह मौजूद थे।

समता सैनिक दल ने नगला मानसिंह आदर्श बुद्ध विहार से सद्भावना मार्च निकाला। राष्ट्रीय महासचिव बीपी आनंद व प्रदेश महिला कमांडर सुमन गौतम के नेतृत्व में मार्च विभिन्न मार्गों से होता हुआ आंबेडकर पार्क में समाप्त हुआ। मार्च में प्रदेश सचिव नीरज जौहरी, कुमार कुलश्रेष्ठ, राका जौहरी, आयुष सिंह, राजकुमार, राजू शौर्य, आनंद, नीरज जौहरी, ज्ञानप्रकाश गौतम, केवल सिंह मौजूद थे। रामबाग कालोनी स्थित मार्डन कान्वेंट इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक जवाहर लाल बघेल, प्रधानाचार्य नेहा सिंह, कोआर्डिनेटर यशपाल सिंह, अनिल बघेल, रिकू, अर्चना पाल, हरेंद्र सिंह, मुकेश पाल, भूपेश गुप्ता, इंदिरा शर्मा, अनिल वर्मा, सायमा हुसैन, मुकेश पाल ने आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। अतरौली के जिरोली हीरा सिंह में सपा नेता डीआर यादव ने आंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

chat bot
आपका साथी