सपा ने 16 वार्डों में घोषित किए प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी ने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:17 PM (IST)
सपा ने 16 वार्डों में  घोषित किए प्रत्याशी
सपा ने 16 वार्डों में घोषित किए प्रत्याशी

जासं, अलीगढ़ : पंचायत चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी ने समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। अलीगढ़ में प्रत्याशियों की पहली सूची बुधवार को जारी कर 16 वार्डों में प्रत्याशी घोषित किए हैं। दूसरी सूची गुरुवार को जारी की जाएगी।

सपा ने पंचायत चुनाव पूरे दमखम से लड़ने की रणनीति बनाई है। यही वजह है कि प्रत्याशियों का चयन भी काफी सूझबूझ के साथ किया जा रहा है। इसके लिए ब्लाक स्तर पर कमेटियां गठित की गई हैं। कमेटियों के सुझाए नामों पर जिला स्तर पर गठित चयन समिति मंथन करती हैं, तब फाइनल सूची जारी होती है। 34 वार्डों में प्रत्याशियों का चयन लगभग हो गया है, बस जिला चयन समिति की मुहर लगना बाकी है। पहली सूची पर मुहर लग चुकी है। चुनाव लड़ने के लिए 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने आवेदन किए हैं। जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि वार्ड एक से ओमपाल सिंह, वार्ड तीन से मनोज चौधरी, वार्ड चार से राजकुमार, वार्ड पांच से सोमेश चौधरी, वार्ड 10 से राजेश कुमार सूर्यवंशी, वार्ड 11 से फतेह मोहम्मद, वार्ड 13 से नरेश पाल सिंह, वार्ड 15 से नाजरीन, वार्ड 18 से सुनीता सूर्यवंशी, वार्ड 20 से वीना देवी, वार्ड 25 से सचिन कुमार आंबेडकर, वार्ड 27 से जितेंद्र सिंह, वार्ड 31 से दीपेंद्र सिंह, वार्ड 32 से सावित्री देवी, वार्ड 33 से कहकंशा और वार्ड 45 से त्रिभुवन कुमार होल्कर को सपा समर्थित प्रत्याशी घोषित किया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव दमखम के साथ लड़ा जाएगा। इसके बाद विधान सभा चुनाव की तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुट जाएंगे।

chat bot
आपका साथी