अलीगढ़ में करंट से बेटे की मौत, मां गंभीर

अलीगढ़ जासं गभाना थाना क्षेत्र के भुकरावली-महरावल के पास लकड़ी बीन रहे मां-बेटे बिजली के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:55 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:55 AM (IST)
अलीगढ़ में करंट से बेटे की मौत, मां गंभीर
अलीगढ़ में करंट से बेटे की मौत, मां गंभीर

अलीगढ़, जासं: गभाना थाना क्षेत्र के भुकरावली-महरावल के पास लकड़ी बीन रहे मां-बेटे बिजली के टूटे पड़े तार से करंट की चपेट में आ गए। हादसे में बेटे की जिला अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। मां का गंभीर हालत में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने बालक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया। जहां से गुस्साए स्वजन ताला तोड़कर शव को लेकर भाग गए। हालांकि पुलिस ने उनका पीछा कर रोक लिया। इसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बमुश्किल पुलिस के समझाने पर स्वजन बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए। तब पुलिस ने राहत की सांस ली।

बन्ना देवी क्षेत्र के रसूलपुर-सारसौल निवासी बनारसीदास की पत्नी देवी रविवार सुबह अपने छह साल के बेटे राजू के साथ गभाना क्षेत्र के भुकरावली-महरावल के जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान एक फैक्ट्री के पास बिजली का तार टूटा पड़ा था। इसकी चपेट में उसका बेटा राजू आ गया। चीख-पुकार पर मां देवी ने बेटे को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। किसी तरह ग्रामीणों ने मां-बेटे को छुड़ाया। पुलिस ने घायल मां-बेटा को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने बालक राजू को मृत घोषित कर दिया। इस बीच पुलिस ने बालक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। हादसे की खबर पर स्वजन मौके पर आ गए और उन्होंने मोर्चरी का ताला तोड़कर बालक के शव को निकाल लिया और उसे लेकर अस्पताल से भाग गए। इसकी जानकारी होने पर पुलिस व अस्पताल के स्टाफ में खलबली मच गई। किसी तरह पीछा कर स्वजन को रोका और उन्हें बालक के शव का पोस्टमार्टम कराने को राजी किया। बन्नादेवी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि स्वजन को समझाकर बालक का पोस्टमार्टम कराया गया है।

chat bot
आपका साथी