सैनिक हमेशा देश सेवा के लिए रहता है तैयार

कारगिल विजय दिवस पर देहात भर में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:12 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:12 AM (IST)
सैनिक हमेशा देश सेवा के लिए रहता है तैयार
सैनिक हमेशा देश सेवा के लिए रहता है तैयार

जागरण टीम, अलीगढ़: कारगिल विजय दिवस पर देहात भर में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर नमन किया गया। इस अवसर पर देश भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शहीदों के परिजन सम्मानित

इगलास में पूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति द्वारा नगर के एक गेस्ट हाउस में वर्षगांठ व 22वां कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कारगिल शहीद व भारत माता के चित्र के सामने आरती कर किया गया। मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टीनेंट जनरल विशम्भर सिंह ने कहा कि सैनिक के लिए सम्मान से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। जो देश सैनिक का सम्मान चाहता है वह अखंड रहता है। सैनिक हमेशा सैनिक होता है वह चाहे वर्दी में हो या सिविल में वह देश सेवा के लिए तैयार रहता है। कार्यक्रम को एसडीएम कुलदेव सिंह, रि. कर्नल आरके सिंह, रि. कर्नल जी मुखर्जी, कर्नल केके सिंह, रि. कैप्टन नरेंद्र आदि ने संबोधित करते हुए सैनिकों के संघर्ष पर विचार रखे। रि. सूबेदार मेजर महीपाल सिंह ने संगठन का विस्तार से परिचय कराया। कार्यक्रम में कारगिल शहीदों के स्वजन अंगूरी, रेशम, वीरमती व अन्य शहीदों के स्वजन को सम्मानित किया गया। वहीं, मुख्य अतिथियों के साथ सेना में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाले पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। संचालन हाकिम सिंह ने किया। इस मौके पर गुलाब सिंह, सुरेशचन्द्र शर्मा, जबाहर सिंह, शिशुपाल सिंह, हाकिम सिंह, राजेश सिंह, शमशेर सिंह, नेपाल सिंह आदि थे। कार्यक्रम में डा. श्राफ आई हास्पिटल व मैट्रो हास्पिटल द्वारा शिविर लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

chat bot
आपका साथी