वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मृति ईरानी ने की बुनकरों से बातचीत Aligarh News

अलीगढ़ के कस्‍बा छर्रा में हैंडटैक्स इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव फेडरेशन के तत्वावधान में चल रहे ब्लाक लेवल कलस्टर गंगीरी कार्यालय पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:18 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:16 PM (IST)
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मृति ईरानी ने की बुनकरों से बातचीत Aligarh News
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मृति ईरानी ने की बुनकरों से बातचीत Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन: जनपद अलीगढ़ के कस्‍बा छर्रा में हैंडटैक्स इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव फेडरेशन के तत्वावधान में चल रहे ब्लाक लेवल कलस्टर गंगीरी  कार्यालय पर शुक्रवार को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया। कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंङ्क्षसग की गई। वीडियो स्क्रीन द्वारा कार्यक्रम के दौरान बुनकरों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कोरोना काल में भारत सरकार द्वारा बुनकरों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की गई हैं। जिनका शीघ्र ही सभी बुनकरों का पूरा लाभ प्राप्त होगा। अध्यक्ष रघुप्रकाश गुप्ता ने अपने क्षेत्र में बुनकरों के लिए बन रहे कॉमन फैसिलिटी सेंटर के बारे में बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कुमरपाल ने उपस्थित आस पास क्षेत्र से आए सभी बुनकरों का धन्यवाद प्रकट किया।

व्यापार मंडल की वेबिनार कल, पीयूष व गडकरी करेंगे संवाद

अलीगढ़: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से रविवार को सुबह 11 बजे से वेबिनार होगी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा व्यापारियों की समस्याओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगे। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के कार्यकारी महानगर अध्यक्ष भूपेंद्र वाष्र्णेय ने बताया कि इसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीयूष गोयल व नरेंद्र ङ्क्षसह तोमर शामिल होंगे।

chat bot
आपका साथी