हाथरस के साठ हजार मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, पीएम के कार्यक्रम का कल होगा लाइव प्रसारण

आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रविवार को पंजीकृत लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए हाथरस के निजी अस्पतालों में एक मात्र एबीजी अस्पताल को पंजीकृत किया गया है।

By Edited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:58 AM (IST)
हाथरस के साठ हजार मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, पीएम के कार्यक्रम का कल होगा लाइव प्रसारण
हाथरस के साठ हजार मरीजों को मिलेगा मुफ्त इलाज, पीएम के कार्यक्रम का कल होगा लाइव प्रसारण

हाथरस (जेएनएन) । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत रविवार को पंजीकृत लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएंगे। इसके लिए हाथरस के निजी अस्पतालों में एक मात्र एबीजी अस्पताल को पंजीकृत किया गया है। योजना के तहत यहां अब मरीजों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज दिया जाएगा। जिले में हो चुके हैं साठ हजार पंजीकरण पिछले कई माह पूर्व इस आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के गरीब लोगों का पंजीकरण कराया गया था। जिले में करीब साठ हजार लोगों का पंजीकरण कराने के बाद अब उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए पहल की जा रही है। सासनी के पास बरसै में स्थित एबीजी हॉस्पीटल का चयन इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के लिए कर लिया गया है।

शासन ने किया है हॉस्पीटल का चयन
एबीजी के डॉ. राजेश गौतम ने बताया है कि शासन ने हाथरस में एबीजी हॉस्पीटल में बेहतर व्यवस्था को देखते हुए उसे चुना है। इसलिए कार्ड धारकों का यहां पूरा इलाज मुफ्त होगा। योजना के तहत हॉस्पीटल प्रबंधन को तीन आयुष्मान मित्र की तैनाती करनी होगी,जोकि मरीजों की चौबीस घंटे देखभाल करेंगे।

23 को सांसद और डीएम करेंगे शुभारंभ
23 सितंबर को योजना के शुभारंभ के अवसर पर एबीजी हॉस्पीटल में सुबह 11 बजे सांसद राजेश दिवाकर, विधायक व जिलाधिकारी डॉ. रमाशंकर मौर्य योजना की शुरुआत करेंगे। 01 बजे से 2.15 तक रांची झारखंड से प्रधानमंत्री द्वारा योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। 2.30 बजे से तक ही अतिथियों के द्वारा योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण कराया जाएगा। इसके तहत सीएमओ डॉ. बृजेश राठौर ने शुक्रवार को एबीजी अस्पताल में वहां के डायेक्टर डॉ. राजेश गौतम,डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. दीपिका शर्मा एवं अमित बंसल के साथ निरीक्षण किया, और तैयारियों को देखा।

chat bot
आपका साथी