वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर दबोचे, छह बाइक मिलीं

भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Jul 2021 01:17 AM (IST) Updated:Fri, 16 Jul 2021 01:17 AM (IST)
वाहन चोरी करने वाले गिरोह के 
चार शातिर दबोचे, छह बाइक मिलीं
वाहन चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर दबोचे, छह बाइक मिलीं

जासं, अलीगढ़ : भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह का सरगना अनिल है, जिसके खिलाफ 24 मुकदमे दर्ज हैं। अनिल का नाम बीते दिनों पकड़े गए वाहन चोरी के दो आरोपितों ने भी लिया था, तभी से पुलिस इसकी तलाश में थी। आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की छह बाइकें बरामद की हैं।

एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोमवार को सिविल लाइन पुलिस ने वाहन चोरी में दो आरोपितों को पकड़ा था। आरोपितों ने पूछताछ में गिरोह के सरगना लोधा थाना क्षेत्र के बरौठ निवासी अनिल का नाम लिया था। बुधवार को इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार दुबे, एसआइ दीपक, मनु व बृजमोहन की टीम ने अनिल के साथ गभाना के समेरपुर निवासी अजीत, बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात के दीनौल निवासी रिकू व लोधा के ताजपुर रसूलपुर निवासी अमलेश को पुरानी चुंगी के पास से दबोच लिया। आरोपित चोरी की बाइकों को बेचने के लिए जिले से बाहर भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, आरोपित अनिल पहले भी बन्नादेवी थाने से जेल जा चुका है। करीब तीन साल से वाहन चोरी में सक्रिय है। इसके खिलाफ बन्नादेवी, सिविल लाइन, गभाना थानों में 24 मुकदमे दर्ज हैं। अनिल चोरी की घटनाओं में अपने साथियों को बदल-बदलकर शामिल करता था। इसके लिए उन्हें कमीशन का लालच देता था। इसी तरह चोरी की बाइकों को बेचने के लिए भी अलग-अलग अपने परिचितों का सहारा लेता था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि बाइकों को चार से पांच हजार की कीमत से बेच देते थे।

chat bot
आपका साथी