एएमयू में सर सैयद डे आज, दुल्‍हन की तरह सजा परिसर, वर्चुअल होगा आयोजन Aligarh news

एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां का 204 वां जन्म दिवस रविवार को मनाया जाएगा। कोरोना के चलते आनलाइन कायोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 05:12 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:17 AM (IST)
एएमयू में सर सैयद डे आज, दुल्‍हन की तरह सजा परिसर, वर्चुअल होगा आयोजन Aligarh news
एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां का 204 वां जन्म दिवस रविवार को मनाया जाएगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। एएमयू संस्थापक सर सैयद अहमद खां का 204 वां जन्म दिवस रविवार को मनाया जाएगा। कोरोना के चलते आनलाइन कायोजन होगा। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर होंगे। कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। सर सैयद दिवस को लेकर कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

सुबह छह बजे यूनिवर्सिटी जामा मस्‍जिद में होगी कुरान ख्‍वानी

एएमयू द्वारा जारी कार्यक्रम के तहत सबसे पहले सुबह छह बजे यूनिवर्सिटी जामा मस्जिद में कुरान ख्वानी होगी। सात बजे सर सैयद की मजार पर चादर पोशी होगी। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम होगा। कुलपति प्रो. तारिक मंसूर स्वागत भाषण देंगे। कार्यक्रम के दौरान सर सैयद इंटरनेशनल व नेशनल पुरस्कार दिए जाएंगे। 12.25 बजे मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश टीएस ठाकुर संबोधित करेंगे। एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने कहा है कि सर सैयद अहमद खां ने भाई चारा स्थापित करने का काम किया। शिक्षा पर वह बहुत जोर देते थे। सर सैयद ने 1883 में पटना में दिए भाषण में कहा था कि अगर आप विकास चाहते हैं तो लोगों को पढ़ाना होगा। जब तक आप नहीं पढ़ेंगे राष्ट्र निर्माण में भूमिका नहीं निभा सकते।

प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक चयन परीक्षा आज

अलीगढ़ । जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक चयन परीक्षा-2021 का आयोजन रविवार को किया जाएगा। जिले में कुल 11487 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। इसमें 23 परीक्षा केंद्रों पर जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापक चयन प्रथम प्रश्नपत्र की परीक्षा कराई जाएगी। दूसरी पाली दोपहर दो से तीन बजे तक होगी। इसमें दो परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाध्यापक चयन द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी। यह जानकारी डीआइओएस डा. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने दी। प्रवेशपत्र के साथ आवेदन में दिए गए पहचान पत्र की मूल कापी लानी अनिवार्य है। केंद्रों में कैमरे वाले मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। केंद्र व्यवस्थापक या सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अपने साथ केवल सामान्य बटन वाला मोबाइल फोन ले जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी