कबड्डी टूर्नामेंट में हार जीत को लेकर चली गोली, हंगामा Aligarh News

उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बेना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हार जीत को लेकर पथराव हुआ और गोली चल गई। इससे वहां भगदड़ मच गई।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:04 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:20 PM (IST)
कबड्डी टूर्नामेंट में हार जीत को लेकर चली गोली, हंगामा Aligarh News
कबड्डी टूर्नामेंट में हार जीत को लेकर चली गोली, हंगामा Aligarh News

अलीगढ़ जेएनएन : उत्‍तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के गांव बेना में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान जमकर हंगामा हुआ। हार जीत को लेकर पथराव हुआ और गोली चल गई। इससे वहां भगदड़ मच गई।

खिलाड़ियों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई

 बताते हैं कि टप्पल क्षेत्र के गांव स्यारोल से दो कबड्डी टीम बेना गांव खेलने गई थी l कबड्डी टूर्नामेंट बेना गांव के सर्वोदय इंटर कॉलेज में चल रहा था। स्यारोल गांव की दोनों टीमों में कबड्डी टूर्नामेंट का मुकाबला हुआl जिसमें स्यारोल की एक टीम मुकाबले में जीत गई दूसरी टीम हार गई। हारी हुई टीम के खिलाड़ियों का जीती हुई टीम के खिलाड़ियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया l दोनों कबड्डी टीमो के वापस गांव आते समय खिलाड़ियों में लाठी डंडे से मारपीट हो गई तथा गोली चल गई। थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया गोली चली है संतोष, छीतर, प्रदीप, संदीप ,रविंदर ,राहुल ,के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी