अलीगढ़ में हाईवे पर कोहरे में कई वाहन भिड़े, सात लोगों की मौत

टप्पल लोधा जवां गभाना अकराबाद अतरौली क्षेत्र में हादसे टकराने के बाद कई वाहनों में लगी आग।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 02:08 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 02:08 AM (IST)
अलीगढ़ में हाईवे पर कोहरे में कई वाहन भिड़े, सात लोगों की मौत
अलीगढ़ में हाईवे पर कोहरे में कई वाहन भिड़े, सात लोगों की मौत

जासं, अलीगढ़ : साल के पहले घने कोहरे से शनिवार तड़के जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। यमुना एक्सप्रेसवे व हाईवे पर करीब एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए। कुछ वाहनों में आग भी लग गई। हादसों में सात लोगों की जान चली गई व 47 घायल हो गए।

टप्पल इलाके में यमुना एक्सप्रेस पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे कई वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गए। चार वाहनों में आग लग गई । इन हादसों में 12 लोग घायल हो गए। अलीगढ़-मुरादाबाद हाईवे पर जवां क्षेत्र में पिलौना मोड़ पर कार व ट्रक की भिड़ंत में 32 वर्षीय गोपाल वाष्र्णेय व 48 वर्षीय प्रमोद राजपूत निवासी चौड़ेरा छतारी (बुलंदशहर) की मौत हो गई। गोपाल वाष्र्णेय की पत्नी कंचन समेत पांच लोग घायल हो गए। बन्नादेवी क्षेत्र में हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक के चालक इगलास के गांव जारौठ निवासी 55 वर्षीय अशोक कुमार की मौत हो गई। अतरौली में गांव मढ़ौली के पास ट्रैक्टर-ट्राली व टेंपो की भिड़ंत में सलेमपुर जवां निवासी 60 वर्षीय चमेली की मौत हो गई व 12 लोग घायल हो गए। अतरौली में ही छर्रा रोड पर पैदल जा रहे गांव औरेनी दलपतपुर निवासी 40 वर्षीय शंकर सिंह की बस की चपेट में आकर मौत हो गई। गांधीपार्क क्षेत्र में छर्रा अड्डे पुल पर रोडवेज बस की टक्कर से पैदल जा रही 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई। खैर के सोफा क्षेत्र में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इनकी पहचान नहीं हो सकी। अकराबाद में रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत में 12 लोग व गभाना में हाईवे पर भिड़े आठ वाहनों में सात लोग घायल हो गए।

chat bot
आपका साथी