बुखार से तीन महिलाओं समेत सात मरीजों की मौत

जानलेवा डेंगू के डंक व बुखार का कहर थम नहीं रहा। बुधवार को दो मौत होगई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 11:16 PM (IST)
बुखार से तीन महिलाओं  समेत सात मरीजों की मौत
बुखार से तीन महिलाओं समेत सात मरीजों की मौत

जागरण टीम, अलीगढ़: जानलेवा डेंगू के डंक व बुखार का कहर थम नहीं रहा। बुधवार को दो महिला समेत सात मरीजों की डेंगू-बुखार से मौत की खबर मिली। जलाली में चार, बरला, जवां व छर्रा में एक-एक मृत्यु शामिल है। वहीं, डेंगू के 10 नए मरीज भी सामने आए। अब डेंगू रोगियों की संख्या 588 पहुंच गई है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से जनपद में एक भी मृत्यु न होने का दवा किया है। जलाली में कपड़ा व्यापारी समेत चार की मौत

कस्बे में इन दिनों डेंगू-बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। दो दिन पूर्व कस्बे के कपड़ा व्यापारी को बुखार हुआ। पहले दिन कस्बे से ही दवा ले ली। मंगलवार को हालत बिगड़ी तो आगरा रोड स्थित निजी हास्पिटल में भर्ती किया। चंद घंटे बाद डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। स्वजन नोएडा ले गए। बुधवार शाम चार बजे उनकी मौत हो गई। मनीष अग्रवाल ने कहा, दवा के नाम पर नालियों में पानी बहाया जा रहा है। अलग-अलग टीमें बनाकर फागिग और एंटी लार्वा का सही मात्रा में छिड़काव कराया जाना चाहिए। वहीं, रविवार को भरना कुंआ में सात वर्षीय बालक व 13 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई। सोमवार रात मोहल्ला नसीर में बालिका की मृत्यु हुई।

जवां क्षेत्र के गांव तकी में 58 वर्षीय महिला की बुखार से मौत हो गई। स्वजन के अनुसार महिला को डेंगू था।

गांव दतावली में फिर महिला की मौत

बरला : थाना बरला के गांव दतावली में डेंगू बुखार से मौतों का सिलसिला जारी है। बुधवार दोपहर 32 वर्षीय महिला की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों लोग बुखार से पीड़ित हैं। गांव निवासी राजकुमार सिंह ने बताया कि दतावली में बुधवार को महिला की मौत के बाद यहां मृतकों की कुल संख्या 10 हो गई है। बुखार से युवक की मौत

छर्रा: क्षेत्र के ग्राम सुनपहर निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को तीन दिन पहले बुखार की शिकायत हुई थी। स्वजन उसे कस्बा स्थित निजी अस्पताल ले गए। जांच में प्लेटलेट्स कम आई। गंभीर अवस्था के चलते डाक्टरों ने मंगलवार देरशाम रेफर कर दिया। रास्ते मे मरीज की मौत हो गई। शिविर में 240 बुखार के रोगी

जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ग्राम सिहोर हरदुआगंज, दत्तावली छर्रा, लक्ष्मण गढ़ी, रायट, गोमत, महगोरा खैर व बरौली, रिगसपुरी, टमकोली जवां व नगरीय क्षेत्र बरौला, सूतमील, शक्ति नगर, सुदामापुरी, जवाहर नगर, दत्तावली व प्रभात नगर में शिविर लगाकर 736 मरीजों को दवा दी गई। इसमें 240 बुखार के मरीज मिले। 2519 घरों का सर्वे किया गया। बरौली में बुखार से मौत के बाद टीमों ने लार्वा रोधी कार्रवाई की। मलेरिया विभाग की टीमों ने सूतमील, आंबेडकर मूर्ति, कुंवर नगर, सरोज नगर, सारसौल, नगला कलार, चंदनिया, बरौला व बन्ना देवी में अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्रवाई की। ओपीडी में 373 बुखार के रोगी

सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि रेपिड रिस्पांस टीम, मलेरिया टीम व सीएचसी और पीएचसी की ओपीडी में कुल 4210 मरीज देखे। इसमें 373 बुखार के रोगी मिले। मलेरिया जांच के लिए 68 मरीजों की रक्त पट्टिका तैयार की गई। 373 की किट से जांच हुई, जिसमें कोई पाजिटिव नहीं मिला। आशा कर्मियों ने 2569 घरों का भ्रमण कर सोर्स रिडक्शन की कार्रवाई की। इसमें 25 फ्रिज, 10 कूलर, सात गमलों व दो टायरों में लार्वा मिला। जिले में आठ हाट स्पाट चिह्नित

स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू व बुखार के प्रकोप वाले आठ हाट स्पाट चिह्नित किए हैं। इनमें छर्रा के गांव दतावली, जवां के बरौली, खैर के रायट व लक्ष्मणगढ़ी, हरदुआगंज के सिहोर के अलावा शहरी क्षेत्र में बन्नादेवी, इंदिरा नगर व कुंवर नगर शामिल हैं। बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने यहां कैंप किए। 413 मरीज भर्ती, 198 बेड खाली

सीएमओ के अनुसार वर्तमान में 413 मरीज जिला स्तरीय अस्पतालों व सीएचसी पर भर्ती हैं। ज्यादातर बुखार के रोगी हैं। दीनदयाल चिकित्सालय में छह व जिला अस्पताल में 31 डेंगू रोगी भर्ती बताए गए हैं। दीनदयाल चिकित्सालय में 60, जिला अस्पताल में 18 व सीएचसी पर 120 बेड अभी रिक्त हैं।

chat bot
आपका साथी