अलीगढ़ में डेंगू-बुखार से चार महिलाओं समेत सात की मौत

डेंगू व बुखार का कहर जारी गांव रायट में चार लोगों की मौत हुई दतावली में फिर दो ने दम तोड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:09 PM (IST)
अलीगढ़ में डेंगू-बुखार से चार महिलाओं समेत सात की मौत
अलीगढ़ में डेंगू-बुखार से चार महिलाओं समेत सात की मौत

जागरण टीम, अलीगढ़ : जिले में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। मंगलवार को फिर सात लोगों के मरने की खबर आई। इनमें चार महिलाएं, एक किशोरी, तीन दिन की बच्ची व दो साल का बच्चा शामिल है। अब तक करीब 35 से अधिक मरीजों की डेंगू-बुखार से मौत हो चुकी है। हालांकि, विभाग केवल बुखार से 10 मौत की बात स्वीकार कर रहा है, डेंगू से कोई मृत्यु नहीं मानी है। वहीं, शाम तक 51 नए डेंगू रोगी भी सामने आए। इस तरह डेंगू रोगियों की संख्या 578 पहुंच गई है।

लोधा क्षेत्र के गांव रायट में बीमारी ने घर-घर पांव पसार लिए हैं। किसी घर में दो तो किसी घर में आधा दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं। गांव के लगभग प्रत्येक घर को बीमारी ने घेर लिया है।

गांव में फैली बीमारी से एक हफ्ते में भूरी (30 वर्ष), नरगिस (17 वर्ष), ओमवती ( 55 वर्ष) व एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में गंदगी का अंबार लगा है।

दो दिन पहले ही खुला उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला: ग्रामीणों ने बताया कि गांव का उप-स्वास्थ्य केंद्र अक्सर बंद ही रहता है। ग्रामीणों के मुताबिक दो दिन से ही स्वास्थ्य केंद्र खुला है लेकिन ग्रामीण गांव के स्वास्थ्य केंद्र से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं, उप-स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात टीएचओ इफतिशा ने बताया कि सोमवार को 120 व मंगलवार को 50 मरीजों को उपचार दिया गया।

मांदर खेड़ा में एक की मौत,

लोधा के गांव मांदर खेड़ा में भी काफी लोग बीमारी की चपेट में हैं। संतोषी देवी (30 वर्ष) की बुखार से मौत हो गई। वहीं, गांव के 60 वर्षीय वृद्ध विजेंद्र सिंह की हालत नाजुक बनी है।

दतावली में फिर बुखार से दो की मौत

बरला क्षेत्र के गांव दतावली में डेंगू-बुखार का प्रकोप थम नहीं रहा। गांव के ही रामेश्वर सिंह ने बताया कि दो वर्षीय मोहित पुत्र मनोज को सोमवार रात तेज बुखार आया। छर्रा के निजी हास्पिटल में भर्ती कराया, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई। 38 वर्षीय लता को रविवार को बुखार आया। स्वजन छर्रा सीएचसी ले गए। वहां से जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। गांव के काफी लोग दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद में इलाज करा रहे हैं। 3919 रोगियों की जांच, 458 बुखार के मिले

स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने मंगलवार को चिकित्सा शिविरों व डोर-टू-डोर मुहिम में 3909 मरीजों की जांच की गई। इसमें 458 मरीज बुखार के पाए गए। 415 की मलेरिया जांच के लिए रक्त पट्टिका तैयार की गई। 1500 की किट से जांच की गई। पांच मलेरिया रोगी मिले। सीएमओ डा. आनंद उपाध्याय ने बताया कि गांवों में डीडीटी व अन्य लार्वारोधी दवा का छिड़काव किया। 819 लोगों को औषधि किट दी गई। जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में ग्राम सिहोर हरदुआगंज, दत्तावली छर्रा, लक्ष्मणगढ़ी, खैर, बरौली जवां व नगरीय क्षेत्र बन्नादेवी, नगला माली, डालचंद नगला में शिविर लगाया गया। 163 बुखार के रोगी मिले।

ग्रामीणों के लिए हेल्पलाइन नंबर :

8923 936171, 8923937174,8923936385, 8923936212,8923936388 शहर के लिए हेल्पलाइन नंबर :

8923937144, 8923936243, 8923936466,8923936271,8923936218

chat bot
आपका साथी