सात दिन में सात जिला बदर भेजे जेल, हजारों का जुर्माना वसूला Aligarh News

जिला बदर की कार्रवाई होने के बावजूद जिले में रहकर माहौल खराब करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पुलिस ने 220 लोगों की सूची बनाई है जिनमें 120 लोगों को जिला बदर किए जाना प्रस्तावित है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 08:55 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 08:55 AM (IST)
सात दिन में सात जिला बदर भेजे जेल, हजारों का जुर्माना वसूला Aligarh News
120 लोगों को जिला बदर किए जाना प्रस्तावित है।
अलीगढ़, जेएनएन। जिला बदर की कार्रवाई होने के बावजूद जिले में रहकर माहौल खराब करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। पुलिस ने 220 लोगों की सूची बनाई है, जिनमें 120 लोगों को जिला बदर किए जाना प्रस्तावित है। जबकि 100 लोग ऐसे हैं, जिनका सत्यापन होना है। पुलिस ने सात दिन के अंदर ऐसे सात जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
22 वारंटी पकड़े
जिले में अपराधियों की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने आपरेशन आवारा के तहत 24 घंटे में 124 लोगों पर कार्रवाई की है। इसमें सबसे ज्यादा 54 लोग अतरौली में पकड़े गए। इसी तरह आपरेशन प्रहार के तहत 24 घंटे में 22 वांछित अपराधी दबोचे गए।
924 चालान, 93 हजार जुर्माना वसूला
पुलिस ने मंगलवार को 924 वाहनों के चालान काटे। वहीं 93 हजार सात सौ रुपये जुर्माना वसूला है। इनमें बिना हेलमेट के बाइक चला रहे 393, बिना सीट बेल्ट के 23, तीन सवारी के 25, फाल्टी नंबर प्लेट के 44, बिना परमिट के दो व रेड लाइट के उल्लंघन के 404 चालान सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से किए गए। इसके अलावा मास्क न पहनने वाले 188 लोगों के चालान किए गए। 20 हजार सौ रुपये जुर्माना वसूला गया।
तमंचे व नशीले पाउडर के सात दबोचा
अलीगढ़ : देहलीगेट पुलिस ने तमंचे व नशीले पाउडर के साथ दो आरोपितों को दबोचा है। इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात सुभाष माध्यमिक विद्यालय से पहले धर्मकांटे के सामने से नई आबादी निवासी नईमुद्दीन उर्फ हनी सिंह व एडीए कालोनी निवासी शहनवाज उर्फ नाऊ को गिरफ्तार किया है। इनसे दो तमंचे व 490 ग्राम पाउडर मिला है। दोनों के खिलाफ पहले से लूट व तमंचा रखने के 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
अवैध तमंचे के साथ पकड़ा
अलीगढ़ : गांधीपार्क पुलिस ने आपरेशन निहत्था के तहत आरोपित को तमंचे के साथ पकड़ा है। इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि रोरावर निवासी फैजान को छर्रा अड्डा पुल के बराबर गोशाला से गिरफ्तार किया गया है। इससे तमंचा मिला है।
chat bot
आपका साथी