सरस्‍वती वंदना के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आरंभ Aligarh news

कस्बा छर्रा स्थित श्री राममूर्ति गुप्ता राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम जटपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर का प्राचार्या डा. शशि कपूर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 05:32 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 05:48 PM (IST)
सरस्‍वती वंदना के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर आरंभ Aligarh news
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में आयोजन किया जा रहा है।

अलीगढ़, जेएनएन : कस्बा छर्रा स्थित श्री राममूर्ति गुप्ता राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में आयोजन किया जा रहा है। ग्राम जटपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर का प्राचार्या डा. शशि कपूर ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

सेवा योजना इकाई के उद्देश्यों  को बताया : कार्यक्रम अधिकारी डा. नीरज उपाध्याय एवं प्राचार्या डा. शशि कपूर मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित किया। स्वयं सेवक छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए। प्राचार्या डा. शशि कपूर ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों एवं विचारों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। प्रो. नीरज उपाध्याय ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के उद्देश्यों के बारे में बताया। डॉ. फूलसिंह राजपूत ने छात्रों को अनुशासन में रहकर कार्य करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन डा. शालिनी चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. जयकिरन, डा. नरेन्द्र सेहरा, डा. संजय सिंह, डा. शिखा सिंह,  एवं रवेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। 

chat bot
आपका साथी