त्‍योहार के मद़देनजर पेट्रोल पंप बैंक व एटीएम पर परखी गई सुरक्षा Aligarh news

त्याेहार को देखते हुए पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। कोई अप्रिय घटना न हो। इसको देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाकर बैंक एटीएम और पेट्रोल पंप आदि पर जाकर पड़ताल की। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया

By Parul RawatEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:36 PM (IST)
त्‍योहार के मद़देनजर पेट्रोल पंप बैंक व एटीएम पर परखी गई सुरक्षा Aligarh news
अलीगढ रोड पर बाइक पर सवार तीन युवको को रोकते पुलिस कर्मी

हाथरस, जेएनएन : त्याेहार को देखते हुए पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। कोई अप्रिय घटना न हो। इसको देखते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने चेकिंग अभियान चलाकर बैंक, एटीएम और पेट्रोल पंप आदि पर जाकर पड़ताल की।


सघन चेकिंग की गई

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुंचकर वहां मौजूद सुरक्षा संसाधनों की चेकिंग की । पेट्रोल पंप पर मौजूद पेट्रोल पंप स्वामी एवं कर्मियों से सुरक्षा उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली । पुलिस अधीक्षक द्वारा पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। पेट्रोल पंप पर उपलब्ध पुलिस चेकिंग रजिस्टर को भी चैक किया गया जिसमें संबंधित थाना प्रभारी एवं बीट चौकी प्रभारियो व अन्य अधिकारियो के नंबर नोट कराये गये। बैंक, एटीएम, व्यापारिक प्रतिष्ठान, बैंको एवं महत्वपूर्ण लेन-देन के स्थानों पर जाकर एसपी ने चेकिंग की। सासनी गेट चौराहे पर दो पहिया व चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमे बिना नंबर प्लेट, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व शीशे पर काली फिल्म पर लगाये वाहनों को चेक कर कार्रवाई की गई। 

chat bot
आपका साथी