जयवीर की हत्या कर शव को जलाने वाला दूसरा आरोपित दबोचा Aligarh news

अतरौली क्षेत्र में ग्राम सिमथला में छर्रा के जयवीर की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मनीष ने ही हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस एक आरोपित को पहले ही जेल भेज चुकी है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 06:17 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:51 AM (IST)
जयवीर की हत्या कर शव को जलाने वाला दूसरा आरोपित दबोचा Aligarh news
हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है।

अलीगढ़, जेएनएन : अतरौली क्षेत्र में ग्राम सिमथला में छर्रा के जयवीर की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपित मनीष को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, मनीष ने ही हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस एक आरोपित को पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। 

टिर्री चालक था जयवीर

थाना छर्रा के ग्राम सलगवां निवासी जयवीर सिंह टिर्री चालक था। 13 जनवरी को जयवीर टिर्री लेकर घर से निकला था। लेकिन, घर नहीं लौटा। उसी दिन अतरौली के ग्राम सिमथला में एक युवक के दो पैर अधजले एक बिटौरे में मिले। बिटौरा के पास मिले ग्लब्स के आधार पर स्वजन ने मान लिया कि शव जयवीर का था। एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि जांच में महावीर निवासी निवासी नगला नत्थू मजरा ग्राम भमौरी बुजुर्ग (छर्रा) व मनीष कुमार निवासी छर्रा का नाम सामने आया था। अतरौली इंस्पेक्टर संजय कुमार जायसवाल ने मंगलवार को अवंतीबाइ चौराहे से दबोच लिया। 22 जनवरी को महावीर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। पूछताछ में मनीष ने जयवीर की हत्या करने की बात कबूल ली। 

तीनों चलाते थे टिर्री 

पुलिस के मुताबिक, महावीर व मनीष भी टिर्री चलाते हैं। महावीर ने बताया कि जयवीर ने नई टिर्री ली थी। ऐसे में मनीष ने टिर्री लूट की योजना बनाई। इसके लिए 13 जनवरी को पहले तीनों ने छर्रा में ही शराब पी ली। इसके महावीर डिबाई स्थित अपनी बहन के घर जाने को कहकर जयवीर को साथ ले गया। रात करीब नौ बजे महावीर व मनीष ने जयवीर का गला दबा दिया। नशे में बोरे में जयवीर को भरकर सिमथला गांव के जलते बिटौरे में डाल दिया था। पुलिस ने आरोपित मनीष की निशानदेही पर जयवीर का आधार कार्ड भी बरामद किया है। 

मुंबई में रहता था मनीष 

पुलिस के मुताबिक, हत्या की योजना बनाने वाला मनीष पहले मुंबई में रहता था। लेकिन, लॉकडाउन में यहां छर्रा में आकर रहने लगा था। 

chat bot
आपका साथी