एंटीजन टेस्ट में एसडीएम कोल रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित Aligarh news

कोरोना की दूसरी चेन दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। इस चेन को तोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। लोगों को इसके प्रति सावधान भी किया जा रहा है फिर भी इसका संक्रमण तेज से फैल रहा है। एसडीएम कोल रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 02:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 02:43 PM (IST)
एंटीजन टेस्ट में एसडीएम कोल रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित Aligarh news
कोरोना की दूसरी चेन दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है।

अलीगढ़, जेएनएन : कोरोना की दूसरी चेन दिन पर दिन मजबूत होती जा रही है। इस चेन को तोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। लोगों को इसके प्रति सावधान भी किया जा रहा है, फिर भी इसका संक्रमण तेज से फैल रहा है। ताजा मामले में एसडीएम कोल रंजीत सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके कोविड टीके की दोनों डोज लगीं थीं। एंटीजन टेस्ट में संक्रमित पाए गए हैं। आरटीपीसीर सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।

कोरोना अलर्ट

- रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बढ़ाई गई कोरोना जांच टीमों की संख्या।

- धार्मिक स्थलों में 5 लोगों का होगा प्रवेश।

- इफ्तार पार्टी में 5 लोग होंगे शामिल।

माता की चौकी में भी 5 लोग होंगे शामिल। 

- शोभायात्रा में 50 लोग हो सकते हैं शामिल।

- शादी समारोह में खुले स्थान में 100 व बंद हॉल में आयोजन होने पर 50 हो सकते हैं शामिल।

- मंडी में फुटकर व जिले में लगने वाली साप्ताहिक मंडियों में सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दुकानें खुलेंगी।

- मसूदाबाद और सारसौल बस अड्डे को बंद करके वर्कशॉप से संचालित करने पर विचार चल रहा है।

- शादी समारोह रात 9 बजे बाद न हों, इस प्लान पर भी किया जा रहा है विचार।

chat bot
आपका साथी