UP Assembly Election 2022 : चुनाव में बाहर की फोर्स को ठहरने के लिए चिहि्त होंगे स्कूल, प्रशासन अलर्ट

हाथरस जागरण संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब पुलिस महकमे के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्यालय पर अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 02:05 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 02:06 PM (IST)
UP Assembly Election 2022 : चुनाव में बाहर की फोर्स को ठहरने के लिए चिहि्त होंगे स्कूल, प्रशासन अलर्ट
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्यालय पर अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।

हाथरस, जागरण संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए अब पुलिस महकमे के अफसरों ने तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कार्यालय पर अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही आगामी चुनावों को देखते हुए अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।

चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश

पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के निर्माण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गयी । शराब माफियाओं को चिहि्त कर कार्रवाई करने के निर्देश थाना प्रभारियों को दिए। हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिंग करते रहने तथा क्षेत्र के शातिर किस्म के अपराधी जिनके विरूद्ध अधिक मुकदमें पंजीकृत हो, उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिए। आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रो की मैपिंग की जाने के निर्देश दिए। चुनाव हेतु प्राप्त होने वाले पैरा मिलिट्री फोर्स व अन्य फोर्स के ठहरने हेतु स्कूल/कालेजों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अपने-अपने थानों पर शस्त्रों के रखरखाव, मरम्मत, साफ सफाई एवं दंगा निरोधी उपकरणों की उपलब्धता एवं उनकी क्रियाशीलता की जांच कर ली जाये । जमानत पर छूटे, चोर, लूटेरे, नकबजन आदि शातिर अपराधियों का सत्यापन करने हेतु निर्देश दिये गये । थानों के टाप-10 अपराधियों के बारे में भी सभी थाना प्रभारियों से समीक्षा की तथा उनकी सतत निगरानी रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने के निर्देश दिए। चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार मोटरसाईकिल , बिना नंबर प्लेट वाहन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी, संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों को चेक कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाए । गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद बह्रम सिंह , प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी चुनाव सेल, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी