उमरा यात्रा की सऊदी सरकार की अनुमति, वैक्‍सीन की दोनों खुराक लगवाने वाले ही जा सकेंगे Aligarh news

कोराना वायरस और लोक डाउन देश और विदेश में होने के कारण हज वा उमरा पर यात्रा के लिए यात्रा पर पाबंदी 2020 और 2021 लगी थी अल्लाह का शुक्र है कि सऊदी सरकार ने कुछ पावंदीयो के साथ उमरा करने के लिए इजाजत देदो है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 02:34 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 02:42 PM (IST)
उमरा यात्रा की सऊदी सरकार की अनुमति, वैक्‍सीन की दोनों खुराक लगवाने वाले ही जा सकेंगे Aligarh news
अब्दुल समद, राष्ट्रीय सचिव, खुद्दाम ए हज समिति।

अलीगढ़, जेएनएन।  कोराना वायरस और लाकडाउन देश और विदेश में होने के कारण हज वा उमरा पर यात्रा के लिए यात्रा पर पाबंदी 2020 और 2021 लगी थी, अल्लाह का शुक्र है कि सऊदी सरकार ने कुछ पाबंदियों के साथ उमरा करने के लिए एक महीने के लिए वीजा पर सऊदी अरब जाने की इजाजत देदो है, जिसमे 14 दिनों के लिए उमरा के लिए क्‍वांटाइन रहना होगा।

वैक्‍सीन की दो खुराक लेने वाले ही जा सकेंगे

पाबंदी के साथ कोराना वैक्‍सीन की दो खुराक लेने वाले ही उमरा के लिए सऊदी अरब जा सकते हैं। अब्दुल समद, राष्ट्रीय सचिव, खुद्दाम ए हज समिति ने  बताया कि सऊदी अरब सरकार ने उमरा के लिए 10 अगस्त, 2021 से यात्रा की परमिशन शुरू होने की खबर है। उम्मीद  है कि उमरा पूरे साल चलने वाली यात्रा हैै। अल्लाह उमरा के लिए जानेवालों की हिफाजत फरमाए।

chat bot
आपका साथी