27 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन में जुटने का आह्वान

हरदुआगंज तापीय परियोजना के मुख्य गेट के सामने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनरतले 48 घंटे का अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। चेतावनी दी गई कि उच्च ऊर्जा प्रबंधन ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो 27 सितंबर से पांचवें चरण के अनिश्चितकालीन अनशन शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ में अधिक से अधिक संख्या में जुट जाने का आहवान किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:43 PM (IST)
27 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन में जुटने का आह्वान
27 सितंबर से अनिश्चितकालीन अनशन में जुटने का आह्वान

अलीगढ़ : हरदुआगंज तापीय परियोजना के मुख्य गेट के सामने राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनरतले 48 घंटे का अनशन गुरुवार को समाप्त हो गया। चेतावनी दी गई कि उच्च ऊर्जा प्रबंधन ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो 27 सितंबर से पांचवें चरण के अनिश्चितकालीन अनशन शक्ति भवन मुख्यालय लखनऊ में अधिक से अधिक संख्या में जुट जाने का आहवान किया। अध्यक्ष इं. सुखविदर सिंह समेत वरिष्ठ पदाधिकारियों ने अनशनकारी सदस्यों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। इस दौरान प्रेम कुमार, इमामुद्दीन अंसारी, सतेंद्र कुमार, एलपी शुक्ला, शिवहरि सचान, सुधेंद्र सिंह, विवेक कुमार, दुर्गपाल सिंह, मनीष कुमार, सत्यमित्र यादव, अनुज कुमार, उत्तरेस कुमार, रवि प्रताप, रवि कुमार, रविद्र कुमार, अमित कुमार, आकाश सुमन, अनूप वर्मा, संदीप प्रजापति, नदीम फरीदी, राममूरत मौर्य, कुलभूषण वर्मा, शिवशंकर, पवन कुमार, अखलाक आलम आदि मौजूद रहे।

हरदुआगंज परियोजना में कोयले

की कमी से विद्युत उत्पादन घटा

स्ासू, कासिमपुर : हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना की यूनिटों को प्रबंधन क्षमता के अनुरूप नहीं चला पा रहा है, जिसकी वजह कोयला की कमी बताई जा रहीं है। परियोजना में क्रमश: सात, आठ और नौ नंबर यूनिटों में 120 मेगावाट की सात नंबर यूनिट कुछ माह पहले स्वीच यार्ड में रखे टीटू ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लगने के चलते बंद हो गई थी। अभी तक नहीं चल पाई है। फिलहाल 250 मेगावाट की आठ और नौ नंबर यूनिट से विद्युत उत्पादन लिया जा रहा था। कुछ माह से यूनिटें अपनी पूरी क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रही थीं, लेकिन परियोजना में कोयले की कमी के चलते प्रबंधन को इनका लोड कम करना पड़ गया। जब तक झारखंड से कोयले की आवक नहीं बढ़ेगी परियोजना की यूनिटों को कम लोड पर ही चलाया जाएगा। इस सबंध में परियोजना के कोल यार्ड डिवीजन के अधीक्षण अभियंता सुधीर कुमार ने बताया बारिश अधिक होने के चलते कोयला आ नहीं पा रहा है।

26 अक्टूबर से कार्य

बहिष्कार का निर्णय लिया

संसू, कासिमपुर : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ ने पावर कारपोरेशन की उत्पीडन एवं लंबित मांगों को लेकर चार एवं पांच अक्टूबर को सभी ऊर्जा निगमों पर सभी अभियंता काली पट्टी बांध कर विरोध दिवस मनाएंगे। छह, सात व आठ अक्टूबर को शाम चार बजे से पांच बजे तक एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 11 एवं 12 अक्टूबर को शाम तीन बजे से पांच बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा तथा 18 से 23 अक्टूबर तक दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया जाएगा। 18 अक्टूबर से ही सभी ऊर्जा निगमों के अभियंता तय कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन प्रारंभ कर देंगे। वहीं प्रबंधन ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो 26 अक्टूबर से सभी अभियंता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर देगें। यह जानकारी क्षेत्रीय सचिव अभिषेक चौहान ने दी।

chat bot
आपका साथी