Youth Scope Program : सपाइयों ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उठाया बेरोजगारी का मुद्दा Aligarh news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन छर्रा विधानसभा के कस्‍बा गंगीरी में ठाकुर तेजवीर सिंह के नेतृत्व में किया।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 03:31 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 03:42 PM (IST)
Youth Scope Program : सपाइयों ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उठाया बेरोजगारी का मुद्दा  Aligarh news
सपाइयों ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया।

अलीगढ़, जेएनएन : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन छर्रा विधानसभा के कस्‍बा गंगीरी में ठाकुर तेजवीर सिंह के नेतृत्व में किया।

कई मुद्दों पर हुई चर्चा

कार्यक्रम में ठाकुर तेजवीर सिंह ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती की शुभकामनाएं दी और छात्रों और युवाओं को संबोधित किया।  उन्‍होंने कहा कि महंगी होती शिक्षा, बेरोजगारी, युवाओं पर फर्जी केस तथा निर्दोषों पर लगी एनएसए, पूंजीनिवेश का अभाव और फैक्ट्रियों में बंदी के साथ छंटनी, सरकारी भर्तियों में धांधली, महिलाओं-बच्चियों से दुष्कर्म, ध्वस्त कानून व्यवस्था, शिक्षा क्षेत्र में राजनीतिक हस्तक्षेप, छात्रसंघो के चुनाव, शिक्षा संस्थाओं में खास विचारधारा का प्रचार, मंहगी फीस, आनलाइन शिक्षा में विसंगतियां, गरीब पिछड़े और अनुसूचित जाति के छात्रों की उपेक्षा आदि मुद्दों पर चर्चा की ।

यह लोग रहे उपस्‍थित

इस दौरान ठाकुर आदित्य जुनूनी, विवेक यादव, कन्हैया लाल, विनोद कुमार, हनी कुशवाहा, पंकज यादव, चंद्रभान, भानु प्रताप, हर्ष चौधरी, सचिन, सलवीर, विवेक, धीरज, विकास यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी, विवेक यादव, सौरभ  यादव, अवनीश यादव, अनिल यादव, छवराम यादव, प्रताप यादव, अमर पाल यादव, अरविंद यादव, आजेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर अभिशेक यादव, प्रमोद राजपूत, अरुन दीक्षित, सुभाष, हिमांशु श्रीवास्तव, अरुन दीक्षित, शरद वर्मा, बबलू पवार, आमिर सिद्दीक़ी, रहीस आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी