जिला पंचायत सदस्य के 22 व प्रधानी के 100 से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री

चौथे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को जिले में जिला पंचायत के 22 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 09:46 PM (IST)
जिला पंचायत सदस्य के 22 व प्रधानी  के 100 से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री
जिला पंचायत सदस्य के 22 व प्रधानी के 100 से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री

जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : चौथे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 22 व प्रधान पद के लिए 100 से अधिक नामांकनों की बिक्री हुई। जिले में नामांकन पत्र बिक्री का यह तीसरा दिन था। 27 मार्च से इसकी शुरुआत हुई थी। क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भी दो दर्जन से अधिक नामांकन की बिक्री हो गई है।

जिले में 29 अप्रैल को मतदान होना है। इसके लिए 17 व 18 अप्रैल को नामांकन पत्र जमा होंगे। 27 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो चुकी है। जिला पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र कलक्ट्रेट में जमा होंगे, वहीं अन्य पदों के नामांकन पत्र ब्लाक स्तर पर जमा किए जाएंगे। सभी पदों के लिए आरओ व एआरओ नियुक्त किए जा चुके हैं। ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) व प्रधान पद के लिए संबंधित ब्लाक कार्यालयों पर तथा जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र जिला पंचायत परिसर में बिक रहे हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि बुधवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए 22 नामांकन पत्र बिके। वहीं, प्रधान पद के लिए 100 से अधिक नामांकन की बिक्री हुई। इसमें लोधा ब्लाक में 50, गंगीरी में दो, गौंड़ा में दो, चंडौस में 34, टप्पल में 15, जवां में 44, अतरौली में 39 नामांकन बिके। क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए दो दर्जन से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

चुनाव का कार्यक्रम - नामांकन जमा, 17 से 18 अप्रैल तक (सुबह आठ से शाम पांच बजे तक)

- नामांकन पत्रों की जांच, 19 व 20 अप्रैल तक (सुबह आठ से कार्य समाप्ति तक)

-नाम वापसी, 21 अप्रैल (सुबह आठ से दोपहर तीन बजे तक )

-चुनाव चिह्न आवंटन 21 अप्रैल (दोपहर तीन बजे से कार्य समाप्ति तक)

- मतदान, 29 अप्रैल (सुबह सात से शाम छह बजे तक)

- मतगणना, दो मई (सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक)

chat bot
आपका साथी