Karvachauth special : सजना संग सजनी ने लिए सात फेरे, गेम्‍स खेलकर किया रोमांचित Aligarh news

रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर का होटल रमाडा में करवाचौथ विशेष सजना संग सजनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सात रोटेरियन्स को एनीज के साथ चुना गया जिन्होंने सात फेरे लिए रोटेरियन्स कपल्स का मनमोहक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 09:36 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 10:05 AM (IST)
Karvachauth special : सजना संग सजनी ने लिए सात फेरे, गेम्‍स खेलकर किया रोमांचित Aligarh news
रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर का होटल रमाडा में करवाचौथ विशेष सजना संग सजनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता ।  रोटरी क्लब अलीगढ़ पैंथर का होटल रमाडा में करवाचौथ विशेष सजना संग सजनी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें सात रोटेरियन्स को एनीज के साथ चुना गया जिन्होंने सात फेरे लिए, रोटेरियन्स कपल्स का मनमोहक नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी रोटे मुकेश सिंघल व आरएएफ कमांडेंट अजय शर्मा रहे। इस दौरान कई गेम्स ने सभी को रोमांचित किया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम में रोटेरियन्स व एनीज का खास ड्रेस कोड कुर्ता पेजामा व लहंगा पहन भारतीय संस्कृति को अपनाने का संदेश दिया। इस मौके पर रूचि अग्रवाल, रोटेरियन लवलेश अग्रवालए, पूनम गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, श्वेतांगिनी गर्ग, रोटे सचिन गर्ग की टीम ने योगदान किया ।

ये लोग रहे उपस्‍थित

रोटेरियन प्रहलाद अग्रवाल, चन्द्रेश अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल, पी पी गुप्ता, जीतेश अग्रवाल, अंकुर माहेश्वरी, सत्येन्द्रपाल सिंह, प्रतीक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, डा.अनिल अग्रवाल, लतेश अग्रवाल, पल्लव सिंघल, राजीव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रहे, अध्यक्ष मनीष मित्तल व सचिव दिवाकर वाष्र्णेय ने सभी का आभार जताया ।

प्रतियोगिता में दिखाया हुनर, मिला पुरस्कार

अलीगढ़ । इनरव्हील क्लब आफ अलीगढ़ मंजरी की ओर से करवाचौथ उत्सव धूमधाम से मनाया गया। करवा सज्जा और श्रृंगार प्रतियागिता भी आयोजित की गई। महिलाओं ने करवाचौथ से जुड़े गीत भी सुनाए। इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन दिव्या लहरी, सीजीआर पूजा सोमानी, अध्यक्ष लता गुप्ता, सचिव रश्मि सुहृद, श्री मंजरी की अध्यक्ष भारती सुहृद, सचिव राधा गुुप्ता, सुनीता वाष्र्णेय व मनीषा मालपाणी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद महिलाओं ने करवा सज्जा और रूप सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया। करवा को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। करवा सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम मीनू बंसल, द्वितीय रीता चंद्रा और तृतीया क्षमा अग्रवाल को दिया गया। रूप सज्जा में मंजरी की क्षमा अग्रवाल प्रथम, निधि अरोरा द्वितीय और वंदना वाष्र्णेय तृतीय स्थान पर रहीं। श्री मंजरी प्रतियोगिता में प्रथम जयश्री गुप्ता, द्वितीय राधागुप्ता, तृतीया नेहा वाष्र्णेय पुरस्कार दिया गया। सहयोग के लिए विशेष पुरस्कार भारती सुहृद को दिया गया। निर्णायक में इंदू अग्रवाल रहीं। संचालक रश्मि सुहृद ने किया। कार्यक्रम में रत्नेश शाह, पूनम पाली, नीलम खंडेलवाल, सीमा अग्रवाल, पूजा खंडेलवाल, अंजली भटनागर, कीर्ति सिघल, पूनम गुप्ता, स्वीटी चानना, रितु माहेश्वरी, अर्पिता, पायल शर्मा, निधि, वंदना, ज्योति, शालू, मीनू बंसल, अंजली, माधवी, गीतिका, नीतू, कविता आदि थीं।

chat bot
आपका साथी