सांसद खेल स्पर्धा में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

जिलेभर में कई स्थानों पर आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का बुधवार को समापन हो गया। दूसरे दिन भी प्रतियोगिताओं में शामिल खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 01:07 AM (IST)
सांसद खेल स्पर्धा में ग्रामीण   
प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम
सांसद खेल स्पर्धा में ग्रामीण प्रतिभाओं ने दिखाया दमखम

अलीगढ़ : जिलेभर में कई स्थानों पर आयोजित दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का बुधवार को समापन हो गया। दूसरे दिन भी प्रतियोगिताओं में शामिल खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।

कासिमपुर पावर हाउस स्थित नबाब सिंह ग्रामोदय इंटर कालेज में सांसद खेल स्पर्धा में बुधवार को अंडर -17 में बालिकाओं में 100 मीटर दौड में मुस्कान एवं दिव्या चौहान, 200 मीटर में जिज्ञासा, 400 मीटर की दौड में भारती और 800 मीटर में पूर्णिमा प्रथम स्थान पर रहीं। बालिका ओपन वर्ग में 200 मीटर में वैशाली और 400 मीटर में पूर्णिमा प्रथम स्थान पर रहीं।

अंडर-17 में बालक वर्ग में 100 मीटर में मोहित, 200 मीटर में योगेश, 400 मीटर में मोहित, 800 मीटर में गौरव और 300 मीटर में प्रेमवीर प्रथम स्थान पर रहे। बालीवाल प्रतियोगिता में साथा व कबड्डी में सुनामई की टीम विजेता रही। बालक वर्ग ओपन में 100 मीटर दौड में तेज प्रताप, 200 मीटर में गौरव, 400 मीटर में पुष्पेंद्र और 800 मीटर में अनिरुद्ध प्रथम स्थान पर रहे। बालक ओपन वर्ग में बालीवाल प्रतियोगिता में गांव ढेंकुरा एवं कबड्डी में चंदौखा की टीम विजेता रही। खेल में निर्णायक भूमिका खेल प्रभारी उमेश यादव, अजय कुमार राहुल, हितेश चौहान ने निभाई।

गौंडा के गांव तलेसरा इंटर कालेज में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का हाथरस सांसद राजवीर दिलेर व ब्लाक प्रमुख चौ. नरेंद्र सिंह ने समापन किया। विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण फौजी, प्रधानाचार्य डालेश कुमार कांकरान, बीडीओ विनय कुमार शर्मा, एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाराशर, प्रधान गजेंद्र सिंह, गनेशीलाल बघेल, सुरेंद्र कुमार अटल, डा. दुर्गेश कुमार, चौ. किशनवीर सिंह, सोनिया चौधरी, अविनाश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, लोकेंद्र फौजी, संदीप चौधरी, डा. जयपाल सिंह आदि थे।

टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे इंटरचेंज के निकट मैदान पर सांसद खेल कूद प्रतियोगिता क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कोमल सिंह के संयोजन में हुई। उद्घाटन ब्लाक प्रमुखपति चौ. ऋषिपाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णपाल लाला, सुधीर शर्मा किया। प्रतियोगिता में जूनियर व ओपन वर्ग की कबड्डी, बालीबाल व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुई, जिसमें जूनियर वर्ग बालिका वर्ग की कबड्डी व बालीबाल में रेवती गोयल राजकीय कन्या इंटर कालेज जट्टारी की टीम विजेता। आरपीएस ग्लोबल जट्टारी की छात्राओं की टीम उप-विजेता रही। 100 मीटर दौड़ में सोनम प्रथम, ज्योति द्वितीय, 200 मीटर में अंजलि प्रथम व सोनम द्वितीय, 400 मीटर में समन मालव प्रथम व सोनम द्वितीय, 800 मीटर में प्रथम व सोनम द्वितीय, 3000 मीटर में भूमि उर्फ सगुन प्रथम व द्वितीय स्थान पर सोनम रही। जूनियर कुश्ती 35 किलो भार वर्ग में काजल प्रथम व भूमि द्वितीय, 43 किलो भार में शिवानी प्रथम व अंजलि द्वितीय, 46 किलो में ज्योति प्रथम व रेखा द्वितीय, 49 किलो में सोनम प्रथम व वंदना द्वितीय, 56 किलो में सोनम प्रथम, गुंजन द्वितीय रहीं। वही सीनियर कुश्ती 46 किलो में पुष्पा प्रथम व 48 किलो में वंदना प्रथम रहीं। सीनियर महिला कबड्डी में भी वंदना प्रथम व गुंजन द्वितीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर प्रधानाचार्या अर्चनेश शर्मा व प्रबंधक सत्या सिंह, सरोज बाला, उमेश कुमार बर्मन आदि ने बधाई दी।

गंगीरी के गांव मखदूमनगर में दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा का विधायक रवेंद्र पाल सिंह ने विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है।इस अवसर पर ग्राम प्रधान शारदा देवी, सुनील आर्य, रजनीश यादव, इंद्रजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, राजपाल सिंह, गोपाल चंद्र गुप्ता, कौशल किशोर, शिवानी चौधरी, गीता आदि थीं।

अव्यवस्थाओं को लेकर सांसद ने लगाई बीडीओ की क्लास

संसू, इगलास : सांसद खेल स्पर्धा के तहत दो दिवसीय प्रतियोगिताएं लाल बहादुर शास्त्री कालेज में हुई। बुधवार को शुभारंभ सांसद राजवीर दिलेर ने फीता काटकर किया। सांसद ने अव्यवस्थाओं को लेकर बीडीओ की क्लास लगाई। अधिकारियों से शिकायत करने की बात भी कही। विदित रहे कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए मेडल व नाश्ता की व्यवस्था नहीं की गई थी। इस पर सांसद नाराज हो गए। बाद में खिलाड़ियों के लिए केला व समोसा मंगाए गए। बीडीओ ने 26 नवंबर को मेडल दिए जाने की बात कही। दूसरे दिन कबड्डी, बालीवाल व कुश्ती का फाइनल मुकाबला हुआ। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अरुण फौजी, डा. रोहित सिंह, सीपी चौधरी, योगेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा, गोपाल शर्मा, ज्ञानू शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, नीरज सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कपिल शर्मा, बीडीओ अरविद दुबे, लीना कटारा आदि थे।

chat bot
आपका साथी