अलीगढ़ में आज रूट डायवर्ट, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

खैर टप्पल रोड की तरफ से लोधा आने वाले भारी वाहन गोमत खैर चौराहे से डायवर्ट होकर निकलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 01:56 AM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 01:56 AM (IST)
अलीगढ़ में आज रूट डायवर्ट, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग
अलीगढ़ में आज रूट डायवर्ट, वैकल्पिक मार्गों का करें प्रयोग

जासं, अलीगढ़ : मंगलवार को सुबह सात बजे से लोधा को आने-जाने वाले रास्तों का रूट डायवर्ट रहेगा। खैर, टप्पल रोड की तरफ से लोधा आने वाले भारी वाहन गोमत खैर चौराहे से डायवर्ट होकर निकलेंगे। एटा, कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन नानऊ चौराहा, अकराबाद से डायवर्ट होकर सासनी हाथरस, इगलास होते हुए जाएंगे। दिल्ली, गभाना से आने वाले सोमना मोड़, खैर गोमत चौराहे से डायवर्ट होंगे। आगरा से दिल्ली को जाने वाले वाहन वन-चेतना तिराहा से मुकंदपुर होते हुए गंदा नाला मथुरा पेट्रोल पंप से इगलास होते हुए निकलेंगे। जिन वाहनों को आगरा से मुरादाबाद जाना है, वह वाहन सासनी (हाथरस) से नानऊ डायवर्ट होंगे। वहीं हाथरस से आने वाले भारी वाहन सासनी चौराहे से डायवर्ट होंगे। मथुरा से आने वाले वाहन इगलास से, नरौरा, रामघाट से आने वाले अतरौली से, डिबाई, बुलंदशहर से आने वाले सुमेरा झाल, कासिमपुर तिराहा से हरदुआगंज की तरफ डायवर्ट होकर जाएंगे। अलीगढ़ की सीमा में आने वाले भारी वाहनों को गैर जनपद बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, कासगंज से डायवर्ट किया गया है। शहरी क्षेत्र में यहां रहेगा प्रतिबंध

वीआइपी मूवमेंट के समय बौनेर तिराहे से एटा चुंगी चौराहे की तरफ, महेशपुर फाटक से क्वार्सी चौराहे की तरफ, कमालपुर से एटा चुंगी की तरफ आने वाले वाहन, अतरौली, हरदुआगंज से आने वाले सभी वाहन, नादापुल से खेरेश्वर की तरफ आने वाले वाहन, गांधीपार्क बस अड्डे से एटा चुंगी की तरफ आने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

देररात चला चेकिग अभियान : पुलिस ने सोमवार देररात जिलेभर में सुरक्षा बढ़ा दी। शहर के सार्वजनिक स्थानों, होटलों व ढाबों में सघन चेकिग की गई। रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर भी चेकिग अभियान चलाया गया। वहीं जिलेभर में फोर्स तैनात कर दिया गया है। पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी