रोटरी इंटरनेशनल की बैठक हरिद्वार में नहीं, जूम पर होगी, ये है वजह Aligarh News

रोटरी इंटरनेशनल डिस्टि्रिक्ट 3110 की डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली जेा हरिद्वार में आयोजित होनी थी लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम ‘आगाज’ आगामी 19-20 जून को सांय 6ः30 बजे से 9ः30 बजे तक जूम पर आयोजित होगी ।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:30 PM (IST)
रोटरी इंटरनेशनल की बैठक हरिद्वार में नहीं, जूम पर होगी, ये है वजह  Aligarh News
कार्यक्रम ‘आगाज’ आगामी 19-20 जून को सांय 6ः30 बजे से 9ः30 बजे तक जूम पर होगी ।

अलीगढ़, जेएनएन। रोटरी इंटरनेशनल डिस्टि्रिक्ट 3110 की डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेम्बली जेा हरिद्वार में आयोजित होनी थी लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण यह कार्यक्रम ‘आगाज’ आगामी 19-20 जून को सांय 6ः30 बजे से 9ः30 बजे तक जूम पर आयोजित होगी । इस मुहिम में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, सासनी, हाथरस, झांसी, कानपुर, बरेली, शाहजंहापुर, बदांयू, नैनीताल, रामपुर, रूद्रपुर, उन्नाव, वृन्दावन, पीलीभीत, काशीपुर, रामनगर, हल्द्वानी आदि शहरों से 500 से अधिक रोटेरियन्स इस कार्यक्रम में शामिल होगें ।

बैठक में निशुल्‍क परामर्श

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रोटरी इंटरनेशनल के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष रोटे. शेखर मेहता मुख्य अतिथि के रूपमें हेागें एवं रोटरी इंटरनेशनल सदस्यता प्रमुख रोटे. कमल सांघवी व रोटरी इंटरनेशनल निदेशक रोटे. एस.वेेकटेश विशिष्ट अतिथि के रूपमें होगें । रोटरी इंटरनेशनल के कन्वेंशन ट्रेनर रोटे राजीव शर्मा अपने रोटरी अनुभव की बारिश से रोटेरियन्स को भिगोयेगें । डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर व पीडीजी रोटे. अरून जैन आगामी रोटरी डिस्ट्रिक्ट टीम को प्रशिक्षित करेगें । आगामी गर्वनर रोटे. मुकेश सिंघल ने बताया कि रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3110 के रोटेरियन्स का बडा सौभाग्य है कि सत्र 2021-22 के पहले कार्यक्रम ‘आगाज’ में मुख्य अतिथि के रूपमें उपस्थित रह कर रोटेरियन्स को उनके आर्शीवचन लेने का मौका मिलेगा । आर.आई डिस्ट्रिक्ट 3110 के मीडिया प्रमुख रोटे. प्रहलाद अग्रवाल ने बतााया कि रोटे. कमल सांघवी व एस. वैकटेंश जैसे अनुभवशाली रोटरी नेताओं को सुनने का मौका मिलेगा । सभी रोटेरियन्स से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निशुल्क पंजीकरण अवश्य करा लें ।

chat bot
आपका साथी