अलीगढ़ में रोटरी क्लब पैंथर ने शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लघु नाटक का मंचन कर समाज को अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 01:28 AM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 01:28 AM (IST)
अलीगढ़ में रोटरी क्लब पैंथर ने शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा
अलीगढ़ में रोटरी क्लब पैंथर ने शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा

जासं, अलीगढ़ : रोटरी क्लब पैंथर ने रामघाट रोड स्थित एक होटल में शिक्षकों का सम्मान किया। समारोह में मुख्य अतिथि एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, कोल विधायक अनिल पाराशर ने सात शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। लघु नाटक का मंचन कर समाज को अंधविश्वास से दूर रहने का संदेश दिया।

क्लब ने इस माह को युवा दिवस के रूप में मनाया है। इसी श्रृंखला में सात शिक्षक हरदुआगंज के दाऊदयाल बंसल, डा. मीरा वाष्र्णेय, डा. शंभू दयाल रावत, लता वाष्र्णेय, सुरेंद्र कुमार, पूजा चौहान व सुलक्षणा गुप्ता को सम्मानित किया गया। क्लब के लिटरेसी चेयरमैन मुकेश अग्रवाल ने सभी का आभार जताया। रोटरी क्लब का रोटरेक्ट क्लब का का गठन किया गया। चार्टर अध्यक्ष निपुण गुप्ता व चार्टर सचिव राघव अग्रवाल होंगे। आयोजन में रोटेरियन पपी गुप्ता-नीमा गुप्ता, संदीप वाष्र्णेय-क्षमा वाष्र्णेय, विजय वाष्र्णेय-मीनाक्षी वाष्र्णेय आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस मौके पर क्लब के चार्टर प्रेसीडेंट प्रहलाद अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल, सचिन गर्ग, अध्यक्ष मनीष मित्तल, सचिव सीए दिवाकर वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष पंकज गोयल, नागेंद्र सिंह, पंकज गर्ग, लतेश गोयल, पल्लव सिघल, प्रतीक अग्रवाल, अमन अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संजय गोयल आदि मौजूद थे।

.....

नए सदस्य बनाए रोटेरियन : अग्रवाल

जासं, अलीगढ़ : रोटरी क्लब अलीगढ़ औरा का रविवार को रामघाट रोड स्थित होटल आभा रीजेंसी में अधिवेशन हुआ। इसमें वक्ताओं ने नए सदस्य बनाने पर जोर दिया।

मुख्य अतिथि मुकेश सिघल ने कहा कि सामाजिक सरोकार का दायरा बढ़ाने के लिए सदस्यों की संख्या का बढ़ना जरूरी है। इन्होंने सराहनीय काम करने वाले सदस्यों को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम को महाराष्ट्र के पुणे से आए पंकज शाह, कुरुक्षेत्र से आए अजय मदान, दिल्ली से आए अनूप मित्तल, मंडल के सदस्यता वृद्धि चेयरमैन डा. एसके राजू, कीनोट स्पीकर टीके रूबी व डिस्ट्रिक्ट ट्रेनर अरुण जैन ने संबोधित किया। संचालन अनुराग गुप्ता व अभिनव जैन ने संयुक्त रूप से किया। क्लब सचिव शिशिर अग्रवाल व अध्यक्ष नामित राहुल वाष्र्णेय ने सभी का आभार जताया।

इस मौके पर प्रशांत महेश्वरी, रितेश गुप्ता, कमल टुटेजा, रवि गुप्ता, अंकित वाष्र्णेय, सौरव सैनी, मनीष वाष्र्णेय, गौरव राजा, मनीष अग्रवाल, विवेक द्विवेदी, प्रियंक जैन, अमित वाष्र्णेय, दीपक अग्रवाल, शुभम वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी