दस माह से लापता बेटी को नहीं खोजपाई रोरावर पुलिस, आरोपित मोबाइल पर डाल रहा अश्‍लील वीडियो Aligarh news

बिटिया के मां बाप का अरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते बिटिया के मां बाप ने एसएसपी से लेकर डीआईजी और मुख्यमंत्री तक शिकायत की मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की शिकायत करते करते दस माह बीत गये।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 11:06 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 12:18 PM (IST)
दस माह से लापता बेटी को नहीं खोजपाई रोरावर पुलिस, आरोपित मोबाइल पर डाल रहा अश्‍लील वीडियो Aligarh news
छह माह से लापता बेटी के लिए दर दर भटक रहे माता पिता।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। लोधा के थाना रोरावर की जलालपुर चौकी धोबी वाली गली से दस माह पूर्व एक बेटी घर से लापता हो गयी थी जिसमें बिटिया के मां बाप ने थाना देहलीगेट में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। छः माह पूर्व मां बाप को तीन युवकों पर पूर्ण संदेह हुआ और जलालपुर चौकी में तीन युवक व एक युवती के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर दी थी तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को पकड़कर शांति भंग में चालान कर दिया था।

गुमराह किया माता पिता को

बिटिया के मां बाप का अरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते बिटिया के मां बाप ने एसएसपी से लेकर डीआईजी और मुख्यमंत्री तक शिकायत की मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की शिकायत करते करते दस माह बीत गये।

मोबाइल पर भेज रहे अश्लील वीडियो

माता पिता के मुताबिक आरोपितों ने परिवार के मोबाइल पर कई अश्लील वीडियो भेज दी, जिससे परिवार काफी परेशान रहा। इसकी भी शिकायत एवं आरोपितों के संदिग्ध फोन नंबर के एवं फेसबुक आईडी की जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद भी पुलिस मौन बैठी है।

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

अलीगढ़। मीनाक्षी पुल के नीचे रविवार देर रात एक युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हाे सकी है और शव को पहचान के लिए पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जीआरपी के प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल मोइज ने बताया कि रात करीब 11 बजे एक युवक के रेलवे ट्रैक पर घायल पड़े होने की सूचना मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन पर दी। इस पर घायल युवक को जीआरपी व आरपीएफ ने जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां से उसे जेएन मेडिकल कालेज भेजा गया। रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। युवक कौन था और कैसे ट्रेन की चपेट में आया इसकी जानकारी की जा रही है। जेब से किसी तरह का कोई दस्तावेज आदि नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। युवक सलेटी रंग की शर्ट व काले रंग की पेंट पहने हुए था। सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हुई है। संभावना है कि किसी ट्रेन से गिरकर उसकी माैत हुई है।

chat bot
आपका साथी