Mandalayat warning : एक महीने में खोदी गई सड़कों को दोबारा दुरुस्‍त किया जाय, पुनरीक्षत आगणन की परंपरा खत्‍म हो Aligarh news

नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बुधवार को 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की पहली समीक्षा बैठक में ही सख्‍त तेवर दिखाए। कहा कि जल निगम अब एक महीने के अंदर खोदी गई सड़कों को दोबारा से दुरुस्त कर दे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:45 PM (IST)
Mandalayat warning : एक महीने में खोदी गई सड़कों को दोबारा दुरुस्‍त किया जाय, पुनरीक्षत आगणन की परंपरा खत्‍म हो Aligarh news
अब एक महीने के अंदर खोदी गई सड़कों को दोबारा से दुरुस्त करेगी जलनिगम।

अलीगढ़, जेएनएन : नवागत मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बुधवार को 50 लाख से अधिक निर्माण कार्यों की पहली समीक्षा बैठक में ही सख्‍त तेवर दिखाए। कहा कि, जल निगम अब एक महीने के अंदर खोदी गई सड़कों को दोबारा से दुरुस्त कर दे। पुनरीक्षत आगणन की पंरपरा को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाए। अब विभाग यह तय कर लें कि हर हाल में समय से निर्माण कार्य पूरा करना है। मंडल में गिरासू व पुराने जर्जर भवनों की जांच कराई जाए। इसके लिए तत्काल टीमें बना दें। 

समीक्षा बैठक में सख्‍त दिखेे मंडलायुक्‍त 

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बुधवार को कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें मंडलायुक्त ने कहा कि विकास एवं निर्माण कार्यों को समय से पूरा करें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। शासन की मंशा है कि तय समय से निर्माण कार्य पूरा कर लिए जाएं। जिन परियोजनाओं के निर्माण के लिए धनराशि मिल गई है, उन कामों को पूरा कर लें। अगर कहीं बजट की कमी है तो उसके लिए शासन को पत्र लिखा जाए। जल निगम की समीक्षा में उन्होंने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि वह एक महीने में विशेष अभियान चलाकर खोदी गयी सड़कों की मरम्मत कर पुराने स्वरूप में लौटाएं। जल निगम ने एटा व अलीगढ़ में कराए जा रहे सीवर व जलापूर्ति के कार्यों को चेक प्वाइंट्स निर्धारित करते हुए जांच कराने के निर्देश दिये। विद्युत विभाग इस तरह से बिजली पोल लगाए कि भविष्य में अधिक नुकसान न हो। संयुक्त विकास आयुक्त अनुला वर्मा ने बताया कि मंडल में 18 विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 212 कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें से 21 काम पूरे हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 38, पुलिस आवास निगम द्वारा 10, यूपीआरएनएन द्वारा 16, सीएनडीएस अलीगढ़ द्वारा 16, राज्य सेतु निगम द्वारा सात, सिडको द्वारा 39, जल निर्माण खंड द्वारा 28, सिंचाई एवं जल संसाधन द्वारा चार, पैक्सपैड द्वारा 14, आवास विकास परिषद द्वारा 16, मंडी परिषद द्वारा तीन काम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी