थाना परिसर में जलभराव रोकने को काट दी सड़क, मुसीबत झेल रहे राहगीर Aligarh news

अधिक बरसात होने के कारण थाना प्रांगण में जलभराव हो गया था थाने के पीछे स्थित पोखर भर जाने के बाद पानी प्रांगण में बने आवासों में घुसने लगा था। जल निकासी के लिए मार्ग को काटकर उसमें पाइप डाले गए फिर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी गयी

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 11:21 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 12:15 PM (IST)
थाना परिसर में जलभराव रोकने को काट दी सड़क, मुसीबत झेल रहे राहगीर Aligarh news
विजयगढ़ मैं काटी गई सड़क में फंसी कैंटर।

अलीगढ़, जेएनएन।  विजयगढ़ के बाईपास मार्ग को काटकर मिट्टी डालने से लोगों एवं वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। बाईपास मार्ग 10 दिन से बंद पड़ा हुआ है।

थाना प्रांगण में हुआ जलभराव

जानकारी के अनुसार अधिक बरसात होने के कारण थाना प्रांगण में जलभराव हो गया था, थाने के पीछे स्थित पोखर भर जाने के बाद पानी प्रांगण में बने आवासों में घुसने लगा था। जल निकासी के लिए थाने के सामने से गुजर रहे बाईपास मार्ग को काटकर उसमें पाइप डाले गए फिर उसके ऊपर मिट्टी डाल दी गयी लेकिन लगातार हो रही बरसात के कारण मिट्टी गीली हो गई, जिससे आने जाने वाले वाहन उसमें फंसने लगे हैं, साथ ही पैदल चलने वाले लोग एवं बाइक सवारों का भी निकलना मुश्किल हो गया है। यहां से जाने वाली रोडवेज बसों को भी अपना रास्ता बदलना पड़ा है। लेकिन इस क्षेत्र के निवासियों को काफी मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। नगर वासियों ने नगर चेयरमैन संजीव कुमार काका से इस समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है

chat bot
आपका साथी