अलीगढ़ में शिलान्‍यास के तीन महीने बाद भी नहीं शुरू हो सका सड़क निर्माण का कार्य, जानिए कहां हुई लापरवाही Aligarh news

कासिमपुर हरदुआगंज रोड से भीमगढ़ी तक की सड़क का जनवरी में ही शिलान्यास हो गया था लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी हैं। 800 मीटर लंबी इस सड़क के लिए कुल 27 लाख की धनराशि तय हुई है।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 01:14 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 01:14 PM (IST)
अलीगढ़ में शिलान्‍यास के तीन महीने बाद भी नहीं शुरू हो सका सड़क निर्माण का कार्य, जानिए कहां हुई लापरवाही  Aligarh news
पिछले दिनों जिला पंचायत की ओर से जिले में दो दर्जन से अधिक सड़क निर्माण के टेंडर निकाले गए थे।

अलीगढ़, जेएनएन :  कासिमपुर हरदुआगंज रोड से भीमगढ़ी तक की सड़क का जनवरी में ही शिलान्यास हो गया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी हैं। 800 मीटर लंबी इस सड़क के लिए कुल 27 लाख की धनराशि तय हुई है। 

दो दर्जन से अधिक सड़क निर्माण के निकाले गए थे टेंडर

पिछले दिनों जिला पंचायत की ओर से जिले में दो दर्जन से अधिक सड़क निर्माण के टेंडर निकाले गए थे। इन सभी के निर्माण के लिए अलग-अलग धनराशि तय हुई। इसमें एक सड़क कासिमपुर हरदुआगंज रोड से भीमगढ़ी तक की भी शामिल थी। अब शिलान्यास को दो महीने का समय बीत चुका है, लेकिन अब तक सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता अली वारिस का इस मामले में कहना है कि  ठेकेदार की व्यस्तता के चलते काम में देरी हुई है। अब अगले दो चार दिनों में काम शुरू कर दिया जाएगा। वहीं, रायल होम्स कालोनी का भी एक ऐसा ही मामला है। यहां पर भी एक नाली निर्माण का शिलान्यास हो चुका है, लेकिन अब तक नाली नहीं बन पाई। 

chat bot
आपका साथी