Road Accident in Hathras : हाथरस में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Road Accident in Hathrasबाईपास के निकट सोमवार दोपहर को अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसे में बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Tue, 07 Sep 2021 06:07 AM (IST) Updated:Tue, 07 Sep 2021 06:07 AM (IST)
Road Accident in Hathras : हाथरस में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी।

हाथरस, जेएनएन। काेतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के बाईपास के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य हादसे में रूहेरी के निकट कार सवारों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

ऐसे हुआ हादसा

सासनी क्षेत्र के गांव लढौटा निवासी 30 वर्षीय दारासिंह बाइक पर सवार हो हाथरस आ रहे थे। इसी बीच बाईपास लहरा रोड चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोतवाली हााथरस गेट पुलिस मौके पर पहुंच गई। सूचना के बाद मृतक के परिवार के लोग भी हाथरस पहुंच गए। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।

कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर

कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव नगला भंभू निवासी पुष्पेेंद्र पुत्र महेशचंद्र बाइक पर सवार हो सासनी से हाथरस की ओर आ रहे थे। रुहेरी के निकट कार ने पुष्पेंद्र की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लहूलुहान घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसे उपचार दिया गया। इधर सूचना मिलते ही घायल के परिवार के लोग भी अस्पताल आ गए।

अग्निशमन विभाग को मिले 13 नए फायरमैन

हाथरस: उत्तर प्रदेश अग्निशमन अधीनस्थ कर्मचारी सेवा नियमावली के तहत रिक्त पदों पर फायरमैन की तैनाती कर दी गई है। सोमवार को पुलिस लाइंस के सभागार में चयनित 13 अभ्यर्थियों को फायरमैन के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित हुए सभी 13 फायरमैन का अस्थायी प्रशिक्षण फायर स्टेशन हाथरस पर होगा । इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण व ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सदाचार व जनता के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के बारे में अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को बताया गया कि वो अब उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग हैं। इसलिये अपने आचरण को हमेशा उत्कृष्ट रखें क्योकि उनके आचरण से ही पूरे प्रदेश पुलिस की छवि बनती है या बिगडती है । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस के इतिहास तथा उपलब्धियों के विषय में अवगत कराया गया। तथा उन्हे पूरी मेहनत व लगन से अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने आचरण व व्यवहार से प्रदेश पुलिस की उज्जवल छवि बनाने के साथ सभी को शुभकामनाएं दी गई ।

इन अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

विजय चंदेल निवासी गंगापुर,थाना हसायन,रोहित सागर निवासी गढ़ी बूंदु, थाना सिकंदराराऊ, गगन कुमार निवासी ताजपुर, थाना मुरसान,आनंद कुमार निवासी खेडा बरामई, थाना मुरसान, सतीश चौधरी निवासी गढउमराव, थाना सादाबाद, दीपक कुमार निवासी रामपुर, थाना हाथरस जंक्शन, आकाश निवासी महमूदपुर ब्राह्रान, थाना चंदपा, अरविंद शुक्ला निवासी विष्णुपुरी, थाना हाथरस गेट को नियुक्ति पत्र दिया गया। वहीं सूर्यकांत चौधरी निवासी बिसावर, थाना सादाबाद, अजय कुमार निवासी बिजाहरी, थाना सासनी, मोनू कुमार निवासी नगला अलगर्जी, थाना हाथरस गेट, मनोज कुमार निवासी लाढपुर, थाना हाथरस जंक्शन, पुष्पेंद्र निवासी नगला कली थाना सहपऊ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये।

chat bot
आपका साथी