'हर बूथ जीतेगा यूथ' के लिए अलीगढ़ ग्रामीण अंचल में कूच करेगा रालोद

युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:01 PM (IST)
'हर बूथ जीतेगा यूथ' के लिए अलीगढ़ ग्रामीण अंचल में कूच करेगा रालोद
'हर बूथ जीतेगा यूथ' के लिए अलीगढ़ ग्रामीण अंचल में कूच करेगा रालोद

जागरण संवाददाता, अलीगढ़: 'हर बूथ जीतेगा यूथ' अभियान को सफल बनाने के लिए रालोद के युवा कार्यकर्ता गांव की ओर कूच करेंगे। रालोद के युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबुज पटेल ने मंगलवार को अनूपशहर रोड एफएम टावर के निकट स्थित जियान गार्डन में कार्यकर्ताओं के बीच में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं।

पटेल ने जिला स्तर पर विधानसभा बार कमेटियों के गठन पर चर्चा की। प्रदेश महासचिव राजा भैय्या से जिन स्थानों पर कमेटियों का गठन नहीं हुआ है, या कमेटियां निष्क्रिय हैं, उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए। किसान, गरीब, मजदूरों की समस्याओं को सुनने व उनके निराकरण के लिए हर दर, हर घर कार्यकर्ता पहुंचेगे। जनविरोधी नीतियों को लेकर कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ सड़क पर उतरें। पूर्व राज्यमंत्री खालिद मसूद ने कहा कि बैठक से युवा पदाधिकारियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। युवा प्रदेश महासचिव सचिन सरोहा ने संगठन की मजबूती के लिए प्रदेश को तीन सेक्टर में बांटा है। प्रत्येक सेक्टर में संगठन की अलग अलग बैठकें होंगी। युवा प्रदेश महासचिव राजा भैय्या ने कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी में जो भी रिक्त पद हैं, उन पर जल्द नियुक्तियां की जाएंगी। जिला अध्यक्ष कालीचरण ने कहा कि भाजपा ने देश को जाति धर्म में बांटने का काम किया है। जो राष्ट्रहित में नहीं है। युवा जिलाध्यक्ष धीरज चौधरी ने कहा कि अब वक्त रालोद का है। आने वाले समय में रालोद के बिना सहयोग के कोई भी पार्टी सूबे में सरकार नहीं बना पाएगी। बैठक में डा. इरफान, रिजवान चौहान, अभिषेक, अमित ठेनुआ, कुलदीप चौधरी, ओमपाल सिंह, सचिन अहलावत, सतीश चौधरी,मनु धारीवाल, जोगेंद्र सिंह, कनुज चौधरी, पुष्पेंद्र चौधरी, अरविद कुमार, अंकित चौधरी, अतुल कश्यप, चौधरी अर्जुन सिंह, मनजीत सिंह, हनी तोमर, इमरान हुसैन, अंकित चौधरी,अभिनव, देवांशु सिंह, विपिन कुमार, गौरव, विपिन चौधरी, सुमित चौधरी, सोलंकी, ललित कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी