हाथरस में 47 बिजली चोराेें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बिजली विभाग ने गुरुवार को सिकंदराराऊ और सासनी में अभियान चलाकर 47 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इन सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिकंदराराऊ कस्बे में बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ के नेतृत्व में तड़के छापामार अभियान चलाया।

By Sandeep SaxenaEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:12 PM (IST)
हाथरस में 47 बिजली चोराेें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हाथरस में 47 बिजली चोराेें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

हाथरस जेएनएन : बिजली विभाग ने गुरुवार को सिकंदराराऊ और सासनी में अभियान चलाकर 47 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी। इन सभी के खिलाफ बिजली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सिकंदराराऊ कस्बे में बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में तड़के छापामार अभियान चलाया।

ये हैंं बिजली चोर 

कस्बा सासनी में चलाए गए अभियान में 35 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई है। मीटर लगे होने के बावजूद बिजली चोरी की जा रही थी। कुछ लोग मीटर बाइपास कर और कुछ सीधे तार डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। कस्बे में श्रीनिवास, मुकेश कुमार निवासी विष्णुपुरी, अशोक कुमार निवासी मोहल्ला अग्रवाल, भागीरथ निवासी बजरिया, बलवीर , गोपाल, देवीदास, राजवती, तारा, होती लाल, दिनेश, रामजीलाल निवासी गण मोहल्ला पल्टन, कमलेश, लक्ष्मी देवी, विद्या देवी, मिथलेश, राजवीर पाठक निवासी बसंत विहार तथा ग्राम अजरोई में वीरेन्द्र , राजेश कुमार, नेम , दिगंबर , जीतू, गीता देवी, यतीश, शारदा देवी, गीता देवी, धर्मवीर , डिगम्बर , जय पाल , संतोष कुमार, चंद्रशेखर ठेनुआ, तेजवीर पर बिजली चोरी का आरोप है। 

छापेमार टीम में ये हैं शामिल

छापेमार टीम में एसडीओ नागेन्द्र , जेई विनोद कुमार , जेई ब्रजेश कुमार, पूरन शर्मा, शैलेन्द्र ङ्क्षसह, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थेे। सिकंदराराऊ कस्बे में बिजली विभाग की टीम ने एसडीओ देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में तड़के छापामार अभियान चलाया। मोहल्ला नौखेल, मटकोटा और रेलवे स्टेशन के पास कृष्णा विहार में 12 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ जेई की ओर से रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। 

chat bot
आपका साथी