जिला पंचायत सदस्य पद दावेदार सहित 80 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्‍या है मामला Aligarh news

इगलास कोतवाली पुलिस ने जिला पंचायत के सदस्य पद के दावेदार सहित 19 नामजद व 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दावा किया है कि इनके द्वारा चुनाव आचार संहिता महामारी अधिनियम धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा था।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:53 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 11:22 AM (IST)
जिला पंचायत सदस्य पद दावेदार सहित 80 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, जानिए क्‍या है मामला Aligarh news
इगलास पुलिस ने जिला पंचायत के सदस्य पद के दावेदार सहित 19 नामजद व 70-80 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया।

अलीगढ़, जेएनएन । इगलास कोतवाली पुलिस ने जिला पंचायत के सदस्य पद के दावेदार सहित 19 नामजद व 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दावा किया है कि इनके द्वारा चुनाव आचार संहिता, महामारी अधिनियम, धारा 144 का उल्लंघन किया जा रहा था।

खुले आम हो रहा था आचार संहिता का उल्‍लंघन

कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि क्षेत्र के गांव हस्तपुर में शुक्रवार को वार्ड संख्या 31 से जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार द्वारा भारी भीड़ के साथ चुनावी रैली निकाली जा रही थी। रैली में गाडिय़ों का काफिला भी था। लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। भीड़ में शामिल लोगों द्वारा धारा 144, महामारी अधिनियम व चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। इस संबंध में एसआइ सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा उम्मीदवार सचिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी चंदफरी सहित मनोज पुत्र राकेश शर्मा, राजकुमार पुत्र भूपाल सिंह, सूरज पुत्र मनोज कुमार, विपिन पुत्र राकेश कुमार, चंद्रभान पुत्र देवकी नंदन, सतेंद्र शर्मा पुत्र योगेश्वरदत्त, नरेंद्र शर्मा पुत्र करन शर्मा, बीके पुत्र महावीर शर्मा, हसमुद्दीन पुत्र सहीद खां, वसीर खां पुत्र जाकिर अली, भोला पुत्र रमेशचंद, रामवीर शर्मा पुत्र बुद्ध सागर, गफूरी पुत्र सईद खां, कुंवरपाल निवासीगण हस्तपुर, प्रहलाद सिंह पुत्र कुंवर सिंह, पप्पू पुत्र श्रीप्रसाद, रामकिशोर पुत्र रामस्वरु प निवासीगण चंदफरी, मोनू पुत्र रामपाल निवासी बिचौला सहित 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

विरोधियों की साजिश 

इस संबंध में सचिन शर्मा का कहना है कि विरोधियों द्वारा मेरे खिलाफ षडयंत्र कर कार्रवाई कराई जा रही है। मुझे मिल रहे जनता के समर्थन से विरोधी डर रहे हैं। मैं डरकर पीछे हटने वाला नहीं हूं।

chat bot
आपका साथी