पेड़े बांटने पर प्रत्याशी पति व 50 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सहारा खुर्द की निवर्तमान प्रधान पति सहित 50 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:17 PM (IST)
पेड़े बांटने पर प्रत्याशी पति व 50   
समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
पेड़े बांटने पर प्रत्याशी पति व 50 समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

अलीगढ़ : इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव सहारा खुर्द की निवर्तमान प्रधान पति सहित 50 समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इन पर वोटरों को लुभाने के लिए पेड़े बांटने का आरोप है। पुलिस ने 148 डिब्बे पेड़े के बरामद कर नष्ट किए हैं। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि एलबी कोल्ड स्टोर के समीप मतदाताओं को प्रलोभन के लिए भीड़ एकत्रित कर मिठाई बांटने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां जिदाबाद के नारे भी लग रहे थे। गांव सहारा खुर्द की प्रधान प्रत्याशी गुड़िया के पति संजय कुमार व 50 समर्थकों द्वारा मतदाताओं को पेड़े बांटे जा रहे थे। पुलिस को देखकर सभी लोग भाग गए। पुलिस ने 148 डिब्बे पेड़े के बरामद किए है। कोतवाल ने बताया कि मिठाई को नष्ट किया गया है। वहीं संजय कुमार व 50 समर्थकों के खिलाफ महामारी अधिनियम, धारा 144 व चुनाव आचार संहित उल्लंघन करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। इस संबंध में संजय कुमार का कहना है कि विरोधियों द्वारा हमारे खिलाफ साजिश की जा रही है। हम प्रशासन का जांच में पूर्ण सहयोग करेंगे।

वोटरों को लुभाने को बांटी

मिठाई, पुलिस ने भेजा जेल

संसू, अतरौली : रविवार को वोटरों को लुभाने के लिए गांव चाऊपुर हौज निवासी अमित कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह मिठाई आदि का वितरण कर रहा था। सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस ने उसे मिठाई के साथ पकड़ लिया। पुलिस ने कोविड-19 आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। आरोपित के पिता ग्राम प्रधान प्रत्याशी हैं।

chat bot
आपका साथी