दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, सात अप्रैल से चलेगी टूंडला- अलीगढ़-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर Aligarh news

टूंडला से अलीगढ़ होकर दिल्ली तक टीएडी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सात अप्रैल से चलेगी। अभी तक हाथरस किला व अलीगढ़ स्टेशन से दो ईएमयू ट्रेन दिल्ली तक चल रही हैैं। इसका सीधा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा। दैनिक यात्री इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:49 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 01:16 PM (IST)
दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, सात अप्रैल से चलेगी टूंडला- अलीगढ़-दिल्ली ईएमयू पैसेंजर Aligarh news
टूंडला से अलीगढ़ होकर दिल्ली तक टीएडी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सात अप्रैल से चलेगी।

अलीगढ़, जैएनएन : टूंडला से अलीगढ़ होकर दिल्ली तक टीएडी ईएमयू पैसेंजर ट्रेन सात अप्रैल से चलेगी। अभी तक हाथरस किला व अलीगढ़ स्टेशन से दो ईएमयू ट्रेन दिल्ली तक चल रही हैैं।  इसका सीधा लाभ दैनिक यात्रियों को होगा। लंबे समय से दैनिक यात्री इस ट्रेन को चलाने की मांग कर रहे थे।

ट्रेन दिल्‍ली से टूंडला की ओर जाएगी

सीएमआइ संजय शुक्ला ने बताया कि ट्रेन दिल्ली से टूंडला की ओर जाएगी। 10 अप्रैल से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा। टूंडला से यह ट्रेन सुबह 6:15 बजे चलकर 7:45 बजे अलीगढ़ पहुंचेगी। वापसी में दिल्ली से टूंडला के मध्य चलने वाली गाड़ी दोपहर 1:25 बजे चलेगी और शाम 4:10 बजे टूंडला रवाना होगी। उन्होंने बताया कि ट्रेन में मेल, एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर का ही किराया रहेगा। न्यूनतम 30 रुपये का टिकट होगा। अलीगढ़ से दिल्ली का किराया 60 रुपये होगा। 

chat bot
आपका साथी