अलीगढ़ के अकराबाद हत्याकाड में राजफाश न होने पर धरने पर बैठे स्वजन

घटाघर पार्क में देर रात तक मनाने में जुटे रहे पुलिस प्रशासनिक अफसर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 01:46 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 01:46 AM (IST)
अलीगढ़ के अकराबाद हत्याकाड में राजफाश न होने पर धरने पर बैठे स्वजन
अलीगढ़ के अकराबाद हत्याकाड में राजफाश न होने पर धरने पर बैठे स्वजन

जासं, अलीगढ़ : अकराबाद क्षेत्र में नौ सितंबर को किशोरी की हत्या का दो सप्ताह बाद भी राजफाश नहीं कर सका है। इसको लेकर स्वजन में आक्रोश है। मंगलवार को वे बहुजन जागरूक महासभा व किसान मोर्चा महाशक्ति के साथ घटाघर स्थित पार्क में बेमियादी धरने पर बैठ गए। वे घटना से जुड़े सबूतों में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की माग पर अड़े हुए हैं। देर रात तक पुलिस-प्रशासनिक अफसर उन्हें कार्रवाई का भरोसा देते हुए मनाने में जुटे हुए थे। हालाकि समाचार लिखे जाने तक वे सफल नहीं हो सके थे। अकराबाद प्रकरण को लेकर पीड़ित स्वजन को न्याय दिलाने के लिए सोमवार से बहुजन जागरूक महासभा व किसान मोर्चा महाशक्ति ने धरना शुरू किया है। मंगलवार को बारिश के बाद भी वे प्लास्टिक तिरपाल लगाकर धरने पर बैठे रहे। देर रात उन्हें हटाने के लिए इंस्पेक्टर सिविल लाइन वीपी गिरी, सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पाडे, सीओ बरला सुमन कनौजिया आदि पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। रात 12 बजे तक वे स्वजन व महासभा से जुड़े लोगों को मनाने व कार्रवाई का भरोसा दिलाते रहे, लेकिन स्वजन बिना कार्रवाई धरने से हटने को तैयार नहीं हुए। स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने मुकदमे से संगीन धाराओं को हटा दिया है। झूठी कहानिया गढ़कर पुलिस इस घटना का राजफाश करने की फिराक में है। गाव के युवाओं को तरह तरह के प्रलोभन देकर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे। बहुजन जागरूक महासभा के राष्ट्रीय सचिव सचिन माइकल डेन ने आरोप लगाया है कि पीड़ित परिवार को ही पुलिस डरा- धमका रही है। 24 घटे में पुलिस ने सही घटना का राजफाश न किया तो वे 24 सितंबर को डीएम आवास को घेरने पहुंचेंगे। सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पाडे ने बताया कि किशोरी के स्वजन से बातचीत कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है, जल्द घटना का राजफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी