सीएससी मेें मुफ्त पंजीकरण कराइए और हो जाइए दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के हकदार, जानिए पूरा मामला Hathras News

अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं और आपका न पीएफ कटता है और न ही ईएसआइसी का लाभ मिलता है। आपकी उम्र 16 साल से अधिक और 60 साल से कम है और इनकम टैक्स नहीं भरते तो फौरन ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए।

By Anil KushwahaEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 01:05 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 01:15 PM (IST)
सीएससी मेें मुफ्त पंजीकरण कराइए और हो जाइए दो लाख रुपये के दुर्घटना बीमा के हकदार, जानिए पूरा मामला  Hathras News
अब सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सीएससी सेंटर पर जा सकते हैं।

हाथरस, जेएनएन। अगर आप असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं और आपका न पीएफ कटता है और न ही ईएसआइसी का लाभ मिलता है। आपकी उम्र 16 साल से अधिक और 60 साल से कम है और इनकम टैक्स नहीं भरते तो फौरन ई-श्रम कार्ड के लिए आवेदन कर दीजिए। बिना एक रुपये खर्च किए आप रजिस्ट्रेशन कराते ही दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा पाने का हकदार हो जाएंगे। इसके अलावा और भी बहुत कुछ इसके फायदे हैं।

आधार कार्ड और बैंक पासबुक ले जाना जरूरी

सबसे पहले आपको सीएससी संचालक को आपको अपना आधार कार्ड और बैंक पासबुक देनी होगी उसके बाद संचालक आपके पंजीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर डालते ही वहां के डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी। व्यक्ति को अपने बैंक की जानकारी के साथ मोबाइल नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। इसके लिए देशभर में मौजूद कामन सर्विस सेंटर की मदद ली जा रही है पंजीकरण के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है, जहां इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती हैं। इस पोर्टल के जरिए राज्य सरकारें भी आपने कामगारों का रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

इनका कहना है

ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण के लिए विभिन्न शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी सीएससी संचालकों द्वारा लगातार किया जा रहा है।

प्रदीप सिंह जिला प्रबंधक सीएससी हाथरस।

chat bot
आपका साथी