अलीगढ़ में हार-जीत के रिकार्डः वार्ड छह में सबसे बड़ी जीत तो 28 में सबसे छोटी हार

कई दिन की खींचतान के बाद निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया है। सभी पदों के परिणाम निर्वाचन आयोग को भेज दिए हैं। जिले में इस बार सबसे बड़ी जीत जिला पंचायत के वार्ड छह में जसोदा देवी की हुई है।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 06:59 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 09:08 AM (IST)
अलीगढ़ में हार-जीत के रिकार्डः वार्ड छह में सबसे बड़ी जीत तो 28 में सबसे छोटी हार
सभी पदों के परिणाम निर्वाचन आयोग को भेज दिए हैं।

अलीगढ़, सुरजीत पुंढीर। कई दिन की खींचतान के बाद निर्वाचन विभाग ने पंचायत चुनाव के परिणामों को अंतिम रूप दे दिया है। सभी पदों के परिणाम निर्वाचन आयोग को भेज दिए हैं। जिले में इस बार सबसे बड़ी जीत जिला पंचायत के वार्ड छह में जसोदा देवी की हुई है। इन्हें कुल पड़े वोटों में से 65.61 फीसद वोट मिले हैं। इनके प्रतिद्वंद्वी दावेदार विमलेश को 3418 ही वोट मिले। यह आंकड़ा 15 फीसद है। सबसे कम वोटों से हार जिला पंचायत के इगलास प्रथम वार्ड 28 में भाजपा उम्मीदवार अलका सिंह हिंडोल की हुई है। वे 118 वोटों से हारी हैं। इन्हें 3437 व प्रतिद्वंद्वी को 3555 वोट मिले।

वोटों में पुष्पेंद्र सबसे आगे

हार जीत में वोटों की बात करें तो वार्ड आठ में निर्दलीय चुनाव लड़े पुष्पेंद्र सबसे आगे हैं। इन्हें यहां 18702 वोट मिले। प्रतिद्वंद्वी अमित को 5081 वोट मिल सके।

जिला पंचायत के 16 सदस्य स्नातक : जिला पंचायत के लिए 47 सदस्य चुने गए हैं। इनमें 16 स्नातक व एक पीएचडी हैं। 13 इंटर पास हैं। 14 सदस्यों ने प्राइमरी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई की है। तीन सदस्य निरक्षर हैं।

जिला पंचायत सदस्यों का परिणाम

वार्ड, विजेता, शैक्षिक योग्यता, प्राप्त मत, प्रतिशत

बिजौली प्रथम, विजेंद्र यादव, पीएचडी, 10916, 40.82

बिजौली द्वितीय, वीनेश कुमार, इंटर, 9231, 30.86

बिजौली तृतीय, सुमन देवी, स्नातक,4247, 15.84

बिजौली चतुर्थ, मुकेश कुमार, इंटर,6463, 28.1

अतरौली प्रथम, सोमेश कुमार, इंटर, 9646, 49.71

अतरौली द्वितीय, जसोदा देवी, प्राइमरी, 14629, 65.61

अतरौली तृतीय, प्रवेशवती, इंटर, 8913, 46.38

अतरौली चतुर्थ, पुष्पेंद्र कुमार, परास्नातक, 18702, 63.13

जवां प्रथम, लाल ङ्क्षसह, निरक्षर, 10357, 33.14

जवां द्वितीय, प्रेमपाल सिंह, परास्नातक, 5841, 21.59

जवां तृतीय, फारुख अहमद, इंटर, 8754, 35.11

जवां चतुर्थ, ज्योति, जूनियर हाईस्कूल, 10675, 39.15

चंडौस प्रथम, ङ्क्षपकी, निरक्षर,11956, 47.75

चंडौस द्वितीय, धर्मवती, निरक्षर, 6790, 19.95

चंडौस तृतीय, ङ्क्षरकी देवी, स्नातक, 12441, 40.47

टप्पल प्रथम, अंजू देवी, परास्नातक, 9255, 38.72

टप्पल द्वितीय, लक्ष्मी, प्राइमरी,6580, 25.62

टप्पल तृतीय, नीरज चौहान,स्नातक, 10600, 42.08

टप्पल चतुर्थ, कृष्णपाल सिंह, स्नातक, 14523, 54.29

खैर प्रथम, बेबी, प्राइमरी,6503, 21.96

खैर द्वितीय, पिंकी, जूनियर हाईस्कूल, 7363, 28.99

खैर तृतीय, कुलदीप कुमार, स्नातक, 12095, 50.21

खैर चतुर्थ, प्रदीप कुमार, इंटर 12402, 46.4

गौंडा प्रथम, जमुना देवी, 5958, 23.80

गौंडा द्वितीय, जयवीर ङ्क्षसह,परास्नातक, 4673, 17.37

गौंडा तृतीय, ममता, इंटर, 11902,48.37

गौंडा चतुर्थ, जीतेंद्र ङ्क्षसह, इंटर, 6499, 24.56

इगलास प्रथम, अमित कुमार, स्नातक, 3555, 15.90

इगलास द्वितीय, सुलेखा सिंह, स्नातक, 6870, 27.29

इगलास तृतीय, जोगेश कुमार, स्नातक, 6436, 25.3

इगलास चतुर्थ, राजकुमारी, हाईस्कूल, 6268, 24.09

लोधा प्रथम, मीना देवी,जूनियर हाईस्कूल,7597, 30.29

लोधा द्वितीय, मीनेश कुमारी, जूनियर हाईस्कूल,5560, 22.5

लोधा तृतीय, मिथलेश, निरक्षर, 6534, 24.65

लोधा चतुर्थ, रानी, जूनियर हाईस्कूल, 5153, 22.46

धनीपुर प्रथम वार्ड, सुमन, परास्नातक, 7998,32.83

धनीपुर द्वितीय वार्ड, दुर्गेश कुमारी, परास्नातक, 6899, 29.16

धनीपुर तृतीय वार्ड, गीता, प्राइमरी, 9430, 3409

धनीपुर चतुर्थ वार्ड, रविकुमार, इंटर, 10130, 41.81

अकराबाद प्रथम वार्ड, संजय कुमार, स्नातक, 12601, 30.32

अकराबाद द्वितीय वार्ड, विजेंद्र यादव, इंटर,7283, 25.62

अकराबाद तृतीय वार्ड, भूपेश कुमार, परास्नातक,5535, 18.14

गंगीरी प्रथम वार्ड, अर्चना यादव, इंटर, 5537, 18.30

गंगीरी द्वितीय, राखी यादव,इंटर, 9318, 34.23

गंगीरी तृतीय, त्रिभुवन कुमार,इंटर, 9514, 21.56

गंगीरी चतुर्थ, लज्जावती, निरक्षर, 3426, 8.27

गंगीरी पंचम वार्ड, विजय ङ्क्षसह, इंटर, 9165, 30.27

प्रधानी चुनाव में यह

रहा शिक्षा का स्तर

कुल चुने गए प्रधान, 865

निरक्षर प्रधान, 115

पीएचडी धारक, दो

प्राइमरी तक शिक्षित, 150

जूनियर हाईस्कूल तक, 66

हाईस्कूल, 123

इंटरमीडिएट, 141

स्नातक, 85

परास्नातक, 31

chat bot
आपका साथी